जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर भी बोले ट्रंप:
अमेरिका
के मिनीपोलिस में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को लेकर ट्रंप ने कहा
कि जो पिछले सप्ताह हुई वह घटना हम सबने देखी. उम्मीद है कि जॉर्ज ऊपर से नीचे
देख रहे होंगे और कह रहे होंगे कि जो देश में हो रहा है यह बहुत अच्छा
हो रहा है. समानता को लेकर उनके लिए और सभी के लिए अच्छा हो रहा है.