scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

चीन में 2019 की तरह पटरी पर लौटी जिंदगी, बिना मास्क के बड़ी-बड़ी पार्टी

China parties
  • 1/5

दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है, लेकिन चीन में लोग इस तरह से पार्टी कर रहे हैं जैसे कि यह कोरोना वायरस से पहले का साल हो. चीनी लोग फेस मास्क हटाकर पार्टी कर रहे हैं. बार, नाइटक्लब और बीच पर लोगों की भीड़ बढ़ रही है. Ft.com की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते बीजिंग के लोगों ने बीच टाउन Beidaihe में एक शानदार म्यूजिक फेस्टिवल में भी हिस्सा लिया. (फाइल फोटो)

China parties
  • 2/5

म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लेने वालीं 33 साल की नैन्सी ली ने कहा कि कोई भी मास्क पहने हुए नहीं था. 6 महीने तक घर में रहने के बाद यह खुद को खुला छोड़ देने का वक्त था. चीन के इस नजारे से दूसरी ओर, अब भी दुनिया के बड़े हिस्से में पाबंदियां लागू हैं और बड़ी पार्टियां दूर की चीज दिखाई पड़ती हैं. 

China parties
  • 3/5

यूरोप के कई देशों में बार और नाइटक्लब से कोरोना फैलने के मामले सामने आए हैं. लेकिन चीन के कई राज्यों में सरकार ने पाबंदियों में छूट दे दी है. अगर झिनजिआंग को छोड़ दें तो बीते 4 महीने में चीन में रोज आने वाले केस (लक्षण वाले) की संख्या 100 से भी कम रही है.  
 

Advertisement
China parties
  • 4/5

सामान्य जिंदगी की ओर वापसी में विश्वास जगाने वाला सबसे बड़ा इवेंट पिछले महीने वुहान में हुआ. जहां से कोरोना महामारी फैली, उसी शहर में तीन हजार से अधिक लोगों ने पूल पार्टी में जश्न मनाया. इसमें शामिल होने के लिए सरकार ने डिस्काउंट भी दिया. इससे पहले वुहान के 1.1 करोड़ लोगों के शहर छोड़ने पर पाबंदी लगा दी गई थी.

China parties
  • 5/5

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में हेल्थ साइकोलॉजी की प्रोफेसर सुसन मिची कहती हैं कि इस तरह की सोशल लाइफ के बावजूद संक्रमण कम है जिससे यह पता चलता है कि चीन ने कोरोना के खिलाफ सही कदम उठाए हैं. चीन ने सही टेस्ट, ट्रेस और आइसोलेट सिस्टम को अपनाया है. यह बहुत उत्साहवर्धक है कि कैसे हम सही तरीके से चीजें कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement