चीन सरकार ने यह फैसला मंगलवार को एक भी मौत का मामला सामने नहीं आने के बाद लिया. 1.1 करोड़ आबादी वाला यह शहर कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित था. चीन के कुल 82 हजार कोरोना संक्रमितों में से 50 हजार इसी शहर में थे, कुल 3331 मृतकों में से 2500 वुहान में ही मरे.
(File Photo Credit PTI)