scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

इतिहास के सबसे बड़े लॉकडाउन के बाद कल खुलेगा चीन का वुहान शहर

इतिहास के सबसे बड़े लॉकडाउन के बाद बुधवार को खुलेगा चीन का वुहान शहर
  • 1/5
चीन का वुहान शहर बुधवार को लॉकडाउन से मुक्त होने जा रहा है. पिछले साल दिसंबर से कोरोना वायरस की महामारी इस शहर से फैलनी शुरू हुई थी.  यह शहर पिछले 76 दिनों से बंद था. 23 जनवरी के बाद पहली बार लोग शहर से बाहर जा पाएंगे.

(File Photo Credit PTI)
इतिहास के सबसे बड़े लॉकडाउन के बाद बुधवार को खुलेगा चीन का वुहान शहर
  • 2/5
वुहान में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. पिछले ढाई महीने से लॉकडाउन में रहा यह शहर फिर से पहले की तरह दौड़ पाएगा. यातायात की सभी सुविधाएं शुरू होंगी. स्टेशनों से ट्रेनें लोगों को लेकर निकलेंगी तो एयरपोर्ट पर विमान उड़ान भरेंगे. लोग अपनी गाड़ियों में बैठकर शहर के बाहर जा सकेंगे.

(File Photo Credit PTI)
इतिहास के सबसे बड़े लॉकडाउन के बाद बुधवार को खुलेगा चीन का वुहान शहर
  • 3/5
चीन सरकार ने यह फैसला मंगलवार को एक भी मौत का मामला सामने नहीं आने के बाद लिया.  1.1 करोड़ आबादी वाला यह शहर कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित था. चीन के कुल 82 हजार कोरोना संक्रमितों में से 50 हजार इसी शहर में थे, कुल 3331 मृतकों में से 2500 वुहान में ही मरे.

(File Photo Credit PTI)
Advertisement
इतिहास के सबसे बड़े लॉकडाउन के बाद बुधवार को खुलेगा चीन का वुहान शहर
  • 4/5
चीन के शहर वुहान में दिसंबर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था. यहां के सीफूड और मीट मार्केट में यह वायरस जानवर से इंसान तक पहुंचा और फिर यह महामारी में बदल गया.  दुनियाभर में 13 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 70 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण मामलों में तेजी के बाद सरकार ने वुहान में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी.

(File Photo Credit PTI)
इतिहास के सबसे बड़े लॉकडाउन के बाद बुधवार को खुलेगा चीन का वुहान शहर
  • 5/5
वुहान शहर को खोलने के बावजूद यहां नियंत्रणकारी उपायों को जारी रखा जाएगा. इस शहर ने इतिहास का सबसे बड़ा लॉकडाउन देखा है.  23 जनवरी के बाद यह सख्त होता चला गया. वायरस के फैलाव के साथ लॉकडाउन भी पूरे हुबेई प्रांत में लागू कर दिया गया.  6 करोड़ लोग घरों में कैद हो गए थे.

(File Photo Credit PTI)
Advertisement
Advertisement