देश में कोरोना के अब तक कुल 600 स ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, इसमें 47 विदेशी नागरिक हैं. भारत में अब तक कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है. जबकि 43 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. आंध्र प्रदेश में 11, बिहार- 03, छत्तीसगढ़-03, दिल्ली-34, गोवा-33, गुजराज-37, हरियाणा-16, हिमाचल प्रदेश-03, कर्नाटक-41, केरल-110, मध्य प्रदेश-15, महाराष्ट्र-121, मणिपुर-01, मिजोरम-01, ओडिशा-02, पुड्डचेरी-01, पंजाब-33, राजस्थान-36.
(Photo File PTI)