अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस को लेकर काफी ज्यादा परेशान हैं क्योंकि, अकेले अमेरिका में इस वायरस की वजह से 6.67 लाख से ज्यादा लोग बीमार हैं. 32,900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि कोरोना वायरस चीन के वुहान स्थित एक प्रयोगशाला से बाहर निकला है. इस प्रयोगशाला में चमगादड़ों पर रिसर्च चल रही थी. अब ट्रंप चाहते हैं कि इस प्रयोगशाला की बड़े स्तर पर जांच होनी चाहिए. हालांकि, अमेरिका अपने स्तर पर इस लैब की जांच कर रहा है. (फोटोः रॉयटर्स)