दिल्ली कोरोना प्रभावित तीसरा सबसे बड़ा राज्य है. यहां कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. नए मामले सामने आए हैं दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (Delhi State Cancer Institute) में. सोमवार को यहां पर एक डॉक्टर और 11 नर्सिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले भी एक डॉक्टर और पांच नर्सिंग स्टाफ कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. (फोटोः रॉयटर्स)
2/9
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (DSCI) में अब कुल मिलाकर 18 कोरोना पॉजिटिव लोग हो चुके हैं. यानी 2 डॉक्टर और 16 नर्सिंग स्टाफ. सबसे पहले DSCI में एक डॉक्टर को कोरोना का संक्रमण हुआ. उस समय कहा जा रहा था कि डॉक्टर के भाई यूनाइटेड किंगडम यानी यूके से आए थे. उससे उनको संक्रमण हुआ.
3/9
लेकिन अब इस अस्पताल में बड़ी संख्या में स्टाफ संक्रमि हो चुका है. जिसका कोई जवाव अस्पताल प्रबंधन के पास नहीं है. फिलहाल अस्पताल इस जांच में जुटा है कि आखिर इतना संक्रमण कैसे फैला? कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बीच अब भी मरीज अब भी अस्पताल में हैं. कुछ डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ उनकी तीमारदारी में लगे हुए हैं.
Advertisement
4/9
अस्पताल के सूत्रों की मानें तो 19 मरीजों का भी सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया है. जबकि, मेडिकल स्टाफ के 45 लोगों को घर में क्वारनटीन कर दिया गया है. इसके बावजूद अस्पताल में कोरोना संक्रमण इतना ज्यादा होना अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठाता है.
One more doctor and 11 nursing officers of Delhi State Cancer Institute have tested positive for #COVID19. A total of 2 doctors & 16 nursing officers of the Institute have tested positive till now.
इस अस्पताल में कैंसर के मरीजों का इलाज होता है. अस्पताल में भर्ती मरीजों को जल्द से जल्द दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करके पूरे अस्पताल को सैनिटाइज करने की जरूरत है. अस्पताल ने ओपीडी सेवा पहले से बंद कर रखी है. कैंसर मरीजों की कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी भी नहीं हो रही है. (फोटोः रॉयटर्स)
6/9
बताया जा रहा है कि अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टरों और स्टाफ के पास प्रोटेक्टिव सूट की भी कमी है. ऐसे में अस्पताल को तुरंत बंद कर इसे क्वारनटीन किया जाना चाहिए. नहीं तो वहां भर्ती मरीजों को कोरोना का संक्रमण हो जाएगा. (फोटोः रॉयटर्स)
7/9
देशभर में अबतक 50 से अधिक डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की खबर है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4281 पर पहुंच गई है. जबकि इसकी वजह से अब तक 111 लोगों की मौत हो चुकी है. (फोटोः रॉयटर्स)
8/9
इसके अलावा 319 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों की तो इस दौरान 28 लोगों की मौत और 704 नए मामले सामने आए हैं. (फोटोः एपी)
9/9
कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन जारी है जो 14 अप्रैल तक चलेगा. (फोटोः एपी)