बांग्लादेश के डॉक्टरों ने दावा किया है कि उन्होंने Ivermectin और Doxycycline दवा के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करके कोरोना मरीजों को ठीक कर दिया है. बांग्लादेश मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (BMCH) के मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ. मोहम्मद तारेक आलम की टीम ने कोरोना के 60 मरीजों को ये दवा दी थी.
डॉ. मोहम्मद तारेक आलम ने पीटीआई को बताया कि दवा देने के बाद सभी कोरोना मरीज 4 दिनों में ही ठीक हो गए. उन्होंने कहा कि दवा का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं देखा गया.
डॉ. आलम ने कहा कि उनकी टीम रिसर्च पेपर तैयार कर रही है जिसे इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित किया जाएगा. इसके बाद बांग्लादेश के डॉक्टरों के रिसर्च का रिव्यू दुनियाभर के डॉक्टर कर सकेंगे.
बांग्लादेश के डॉक्टर का कहना है कि Doxycycline एंटीबायोटिक है, जबकि Ivermectin दवा Antiprotozoal मेडिसिन के तौर पर यूज किया जाता है. दोनों दवाइयां पहले से अलग-अलग बीमारियों में इस्तेमाल की जाती रही हैं. लेकिन एक साथ सिर्फ कोरोना के मरीजों को ये दवाइयां दी गईं.