scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोना को लेकर इस देश में मोबाइल टावर क्यों जला रहे हैं लोग?

कोरोना को लेकर इस देश में मोबाइल टावर क्यों जला रहे हैं लोग?
  • 1/10
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कोहराम जारी है. सभी देश इससे लड़ने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. वहीं कई देशों में इसको लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी सामने आ रही हैं. इसी क्रम में एक अफवाह के चलते ब्रिटेन में लोग मोबाइल टावर जला रहे हैं.
कोरोना को लेकर इस देश में मोबाइल टावर क्यों जला रहे हैं लोग?
  • 2/10
'द सन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक बर्मिंघम सहित अन्य शहरों में मोबाइल टावर जलाने की घटना तेजी से आ रही है. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग उन्हें बुझाने के लिए पहुंच भी रहा है. हालत यह है कि बीती रात बर्मिंघम में अग्निशमन दल और कुछ लोगों के बीच हाथापाई की भी नौबत आ गई.
कोरोना को लेकर इस देश में मोबाइल टावर क्यों जला रहे हैं लोग?
  • 3/10
दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में कई तरह की थ्योरी और अफवाहों को बल मिला है. ब्रिटेन में 5G टावर को जलाने की अफवाह इसी थ्योरी का हिस्सा है. वहां ये अफवाह फैल गई कि 5G टावर की वजह से कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है.
Advertisement
कोरोना को लेकर इस देश में मोबाइल टावर क्यों जला रहे हैं लोग?
  • 4/10
बस फिर क्या था, यह अफवाह मानो किसी जंगल की आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते टावर जलाने की घटनाएं सामने आने लगीं. इसके बाद नेटवर्क प्रदाताओं की तरफ से इस बात का खंडन भी किया गया.

कोरोना को लेकर इस देश में मोबाइल टावर क्यों जला रहे हैं लोग?
  • 5/10
यह बात सोशल मीडिया पर भी फैल गई. तमाम व्हाट्सएप ग्रुपों और फेसबुक ग्रुपों पर मिली इस अफवाह के आधार पर युवाओं के कुछ समूहों ने कई 5G टावर जला दिए. इतना ही नहीं उन्होंने अन्य युवाओं से भी आह्वान किया.
कोरोना को लेकर इस देश में मोबाइल टावर क्यों जला रहे हैं लोग?
  • 6/10
मालूम हो कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस का कहर जारी है. स्थिति ये है कि यहां के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और प्रिंस चार्ल्स भी पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों इस समय आइसोलेशन में हैं.
कोरोना को लेकर इस देश में मोबाइल टावर क्यों जला रहे हैं लोग?
  • 7/10
अभी हाल ही में ट्विटर पर जारी वीडियो में बोरिस जॉनसन ने कहा कि मैं अपने केस में, मैंने अपना सात दिन का आइसोलेशन पूरा कर लिया है. हालांकि मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं. लेकिन फिर भी लक्षण दिख रहे हैं.
कोरोना को लेकर इस देश में मोबाइल टावर क्यों जला रहे हैं लोग?
  • 8/10
बोरिस जॉनसन के महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आने के बारे में 27 मार्च को पता चला था. ब्रिटिश पीएम का कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया था, इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था.
कोरोना को लेकर इस देश में मोबाइल टावर क्यों जला रहे हैं लोग?
  • 9/10
बोरिस जॉनसन ने अपने देश के 3 करोड़ परिवारों को पत्र लिखकर उन्हें आगाह किया था कि वे अपने घर में ही रहें अन्यथा हालात बिगड़ सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.
Advertisement
कोरोना को लेकर इस देश में मोबाइल टावर क्यों जला रहे हैं लोग?
  • 10/10
बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 38 हजार के पार हो चुकी है, जबकि 3600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है
Advertisement
Advertisement