रिपोर्ट के मुताबिक यहां के कैंप
के तंबुओं में लगभग 40,000 लोग प्रति वर्ग किलोमीटर (103,600 प्रति वर्ग
मील) के जनसंख्या घनत्व के साथ रहते हैं. यह बांग्लादेश के औसत घनत्व से 40
गुना अधिक है, यहां बनी हर झोपड़ी बमुश्किल 10 वर्ग मीटर (12 वर्ग
गज) की है जिसमें कम से कम 12 लोग एक साथ रहते हैं.
(Photo: AFP)