देशभर में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. कोरोना के मामले एक बार फिर से प्रतिदिन एक लाख तक पहुंच रहे हैं. इसी बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा पूरे देश में किए जा रहे सीरो सर्वे के दूसरे दौर का सर्वेक्षण पूरा हो गया है.
(रिपोर्ट: मिलन शर्मा)
दरअसल, रविवार को आईसीएमआर द्वारा कहा गया, देशव्यापी सीरो सर्वे का दूसरा दौर सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. सर्वेक्षण का अंतिम चरण का विश्लेषण अभी जारी है. आईसीएमआर की ओर से कहा गया है कि दूसरे दौर के सर्वे के नतीजों की पहले चरण के परिणामों के साथ तुलना की जाएगी. इसके बाद ही दूसरे सर्वेक्षण के परिणाम घोषित किए जाएंगे.
हालांकि दूसरे सीरो सर्वे का परिणाम कब तक जारी किया जाएगा इसके बारे में आईसीएमआर की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. आईसीएमआर ने यह भी कहा कि जिन राज्यों में सर्वे के पहले चरण में कोरोना के ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं वहां के प्राधिकरणों से लगातार बातचीत जारी है.
इससे पहले जब सीरो सर्वे के पहले दौर के नतीजे जारी किए थे तो वे काफी हैरान करने वाले थे. सीरो सर्वे से पता चला था कि अनलॉक 1 के पहले ही यानी मई महीने तक ही देश में करीब 64 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके थे. राष्ट्रीय स्तर पर यह सीरो सर्वे 11 मई से लेकर 4 जून के बीच कराया गया था.