scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

फिर कंट्रोल से बाहर हुआ कोरोना... सड़कों पर लौटे सख्ती वाले दिन

फिर कंट्रोल से बाहर हुआ कोरोना
  • 1/10

कोरोना ने एक बार फिर भारत के कई शहरों में कहर बरपाया है. नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अकेले दिल्ली में पिछले 24 घंटे में साढ़े सात हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जबकि 98 लोगों की जान चली गई. इस वक्त दिल्ली में 43,000 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं. दिल्ली के अलावा अहमदाबाद, नोएडा और राजस्थान में कुछ जगहों पर कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. (Photos: PTI)

फिर कंट्रोल से बाहर हुआ कोरोना
  • 2/10

दरअसल, दिल्ली ने कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर भारत में सबसे अधिक प्रभावित शहर के तौर पर मुंबई को पीछे छोड़ दिया. मुंबई ने कोरोना मामलों को नियंत्रित किया है, जबकि नए केसों में बढ़ोतरी दिल्ली में बेरोकटोक जारी है. दिल्ली में अब अगर मास्क नहीं पहना तो 2000 रूपये का जुर्माना देना पड़ेगा.  

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने अहम फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली और मुंबई के बीच ट्रेन के साथ फ्लाइट सेवा को बंद किया जा सकता है. 

फिर कंट्रोल से बाहर हुआ कोरोना
  • 3/10

नोएडा बॉर्डर की तर्ज पर दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर भी अब रैंडम कोरोना टेस्ट किया जाएगा. हरियाणा के डीजी हेल्थ ने गुरुवार को फरीदाबाद का दौरा किया और बॉर्डर पर रैंडम सैंपलिंग कराने का आदेश दिया. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि रैंडम सैंपलिंग के जरिए कोरोना के प्रसार को काफी हद तक रोका जा सकता है.

 

Advertisement
फिर कंट्रोल से बाहर हुआ कोरोना
  • 4/10

गुजरात में अहमदाबाद प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. कर्फ्यू की घोषणा के बाद अहमदाबाद के कालुपुर मार्केट में आज सुबह जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. बड़ी तादाद में लोग पैनिक होकर खरीदारी कर रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से अहमदाबाद में आज रात से सोमवार सुबह 6 बजे तक कर्फ़्यू लगाया जाना है.

 

फिर कंट्रोल से बाहर हुआ कोरोना
  • 5/10

इस बीच गुजरात सरकार ने राज्य में कोरोना के मामले बढ़ते देख स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने के निर्णय पर यू-टर्न ले लिया है. साथ ही सरकार ने राज्य की वित्तीय राजधानी अहमदाबाद में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाने का भी फैसला किया है.

फिर कंट्रोल से बाहर हुआ कोरोना
  • 6/10

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच अशोक गहलोत सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए राज्य के सभी जिला मजिस्ट्रेट को 21 नवंबर से धारा-144 लगाने की पावर दी है. गृह विभाग के ग्रुप-9 ने सभी जिला मजिस्ट्रेट को परामर्श जारी कर दिया है. जिला मजिस्ट्रेट लंबे समय के लिए राज्य सरकार के परामर्श से ही धारा-144 लगा सकते हैं.

 

फिर कंट्रोल से बाहर हुआ कोरोना
  • 7/10

मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी. बैठक में तय किया गया है कि मध्य प्रदेश में फिलहाल दोबारा लॉकडाउन नहीं लगेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाकर विचार विमर्श के निर्देश दिए.

फिर कंट्रोल से बाहर हुआ कोरोना
  • 8/10

हरियाणा के स्कूलों में लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने 30 नवंबर तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किया है. स्कूलों को खोलने को लेकर अगला फैसला 30 नवंबर को स्थिति देखने के बाद किया जाएगा.

फिर कंट्रोल से बाहर हुआ कोरोना
  • 9/10

उधर ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को कोरोना गाइडलाइन के साथ शुरू हुआ. लेकिन शीतकालीन सत्र के शुरुआती दिन पूर्व अध्यक्ष शरत कर, पूर्व विधायकों कार्तिकेश्वर पात्रा और गुरुपद नंदा को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही सदन ने कोरोना वॉरियर्स को भी अपनी श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
फिर कंट्रोल से बाहर हुआ कोरोना
  • 10/10

इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भरोसा जताया है कि अगले 3-4 महीनों में भारत की कोरोना वैक्सीन आ सकती है. हर्षवर्धन के मुताबिक केंद्र सरकार अभी से कोरोना टीकाकरण की तैयारियों में जुट गई है और राज्यों से आंकड़े लेने का काम भी शुरू हो गया है. पहले चरण में स्वास्थकर्मियों और 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दिए जाने की योजना है.

Advertisement
Advertisement