scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

अमेरिकी नौसेना के 3 जवान कोरोना संक्रमित, युद्धपोत पर थे 5 हजार तैनात

अमेरिकी नौसेना के 3 जवान कोरोना संक्रमित, युद्धपोत पर थे 5 हजार तैनात
  • 1/7
अमेरिकी नौसेना भी अब कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है. अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट के तीन नाविकों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह पहली बार है जब अमेरिकी सेना के किसी हिस्से में कोई जवान कोरोना वायरस की जकड़ में आया है. (फोटोः रॉयटर्स)
अमेरिकी नौसेना के 3 जवान कोरोना संक्रमित, युद्धपोत पर थे 5 हजार तैनात
  • 2/7
प्रभारी नौसेना सचिव थॉमस बी. मोल्डी ने बताया कि तीन जवानों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब इस युद्धपोत पर तैनात 5000 नौसैनिकों को क्वारंटीन कर दिया गया है. ये लोग युद्धपोत पर ही बंद कर दिए गए हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
अमेरिकी नौसेना के 3 जवान कोरोना संक्रमित, युद्धपोत पर थे 5 हजार तैनात
  • 3/7
चीफ ऑफ नेवल ऑपरेशंस एडमिरल माइक गिल्डे ने कहा कि 15 दिन पहले युद्धपोत वियतनाम के बंदरगाह पर था. लेकिन यह कहना मुश्किल होगा कि वहां से कोरोना वायरस का संक्रमण हमारे जवानों में आया है. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
अमेरिकी नौसेना के 3 जवान कोरोना संक्रमित, युद्धपोत पर थे 5 हजार तैनात
  • 4/7
हमारे जवान और युद्धपोत जब वापस आएं हैं. तब उनकी जांच की गई है. जैसे ही पता चला कि तीन जवान कोरोना संक्रमित हैं. उन्हें तत्काल अस्पताल भेज दिया गया है. (फोटोः रॉयटर्स)
अमेरिकी नौसेना के 3 जवान कोरोना संक्रमित, युद्धपोत पर थे 5 हजार तैनात
  • 5/7
युद्धपोत पर मौजूद बाकी 5000 जवानों को वहीं रोक दिया गया है. ये लोग युद्धपोत पर ही क्वारंटीन कर दिए गए हैं. इनकी देखभाल अमेरिकी सेना के डॉक्टर कर रहे हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
अमेरिकी नौसेना के 3 जवान कोरोना संक्रमित, युद्धपोत पर थे 5 हजार तैनात
  • 6/7
आपको बता दें अमेरिकी नौसेना में फिलहाल 86 कोरोना वायरस से संक्रमित मामले आए हैं. इनमें से 57 एक्टिव ड्यूटी नौसैनिक हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
अमेरिकी नौसेना के 3 जवान कोरोना संक्रमित, युद्धपोत पर थे 5 हजार तैनात
  • 7/7
इससे पहले पिछले हफ्ते अमेरिकी नौसेना के हमलावर जहाज यूएसएस बॉक्सर पर एक सैनिक कोरोना संक्रमित पाया गया था. तब यह जहाज सैन डिएगो के तट पर खड़ा था. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
Advertisement