कोरोना वायरस इंसानों में कैसे फैला, इसे लेकर अभी तक तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हो सकी है. अमेरिका समेत कई विश्लेषकों ने संदेह जाहिर किया है कि इसकी उत्पत्ति चीन की लैब से हुई है तो कुछ लोगों का कहना है कि ये चीन के वुहान पशु बाजार से फैला. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चमगादड़ और पैंगोलिन शक के घेरे में आ चुके हैं. अब एक नई स्टडी में दावा किया गया है कि यह महामारी इंसान के सबसे वफादार जानवर कुत्तों से ही फैली है. ये दावा वैज्ञानिकों ने बॉम्बशेल स्टडी में किया है.