यूरोप में कोरोना वायरस के मामले दोबारा बढ़ रहे हैं और इसी वजह से आयरलैंड ने अब 6 हफ्ते के लिए देश में नेशनल लॉकडाउन करने का ऐलान किया है. बुधवार की मध्यरात्रि से देश में लॉकडाउन लागू हो जाएगा. इससे पहले इजरायल ने भी पाबंदियों के दूसरे दौर में नेशनल लॉकडाउन का ऐलान किया था.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, आयरलैंड में अगले 6 हफ्ते तक यूरोप का सबसे कड़ा लॉकडाउन लागू रहेगा. हालांकि, यहां बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. सरकार ने कहा है कि आने वाले हफ्ते में संभावित खतरे को देखते हुए लॉकडाउन लागू किया जा रहा है.
आयरलैंड में लॉकडाउन के दौरान एक दिसंबर तक लोगों के बड़े पैमाने पर इकट्ठा होने पर रोक रहेगी. ज्यादातर बिजनेस बंद रहेंगे. लोगों को घर के करीब 5 किमी के दायरे में ही निकलने की छूट होगी.
लॉकडाउन के दौरान अंतिम संस्कार के लिए 10 लोग और शादी के लिए 25 लोग जमा हो सकेंगे. पब, रेस्त्रां और कैफे से सिर्फ डिलीवरी और टेकअवे की सुविधा मिलेगी.