scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

लॉकडाउन में हार्वर्ड से पढ़ें, 2.5 लाख तक के 64 कोर्स फ्री

लॉकडाउन में हार्वर्ड से पढ़ें, 2.5 लाख तक के 64 कोर्स फ्री
  • 1/8
दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज में शुमार हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने का सपना देख रहे हैं तो ये आपके लिए सबसे सही मौका है. लॉकडाउन की अवध‍ि में अमेरिका के वाश‍िंगटन डीसी में स्थ‍ित इस यूनिवर्सिटी ने अपने 64 कोर्स एकदम फ्री कर दिए हैं. ये कोर्स 12 हफ्ते तक के हैं. वैसे आपको इन कोर्सेज के लिए दो लाख से ढाई लाख की राश‍ि फीस के तौर पर देनी होती है. लेकिन लॉकडाउन की अवध‍ि में ये बिल्कुल फ्री हैं. आइए जानें, कैसे लेना है एडमिशन, कौन कौन से हैं कोर्स, क्या है प्रक्र‍िया.
लॉकडाउन में हार्वर्ड से पढ़ें, 2.5 लाख तक के 64 कोर्स फ्री
  • 2/8
अगर आपको शेक्सपियर के नाटकों में रुच‍ि है या डेटा विज्ञान आपका फेवरेट टॉपिक है, या फिर आपको धर्मों के बारे में जानने की दिलचस्पी है. आप के लिए डेटा विज्ञान और विज़ुअलाइज़ेशन से लेकर धार्मिक सामग्री का अध्ययन करने और समझने के लिए ऑनलाइन कोर्स तैयार किए हैं.
लॉकडाउन में हार्वर्ड से पढ़ें, 2.5 लाख तक के 64 कोर्स फ्री
  • 3/8
हार्वर्ड ने दुनिया भर के स्टूडेंट्स को तकनीक के जरिये विश्वविद्यालय के ऑनलाइन माध्यम से ये शार्ट टर्म कोर्सेज करने का मौका दिया है. बता दें कि ये कोर्स 11 से 13 हफ्ते तक के हैं. इन कोर्सेज के जरि‍ये आप अपने रिज्यूमे में नामी विश्वविद्यालय हार्वर्ड को भी शामिल कर सकते हैं.
Advertisement
लॉकडाउन में हार्वर्ड से पढ़ें, 2.5 लाख तक के 64 कोर्स फ्री
  • 4/8
बता दें कि हार्वर्ड के इन काेर्स के लिए किसी विशेष याेग्यता का काेई पैमाना नहीं रखा गया है. अपनी पसंद के हिसाब से आप आध‍िकारिक वेबसाइट online-learning.harvard.edu पर जाकर यहां उपलब्ध विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम के बारे में जान सकते हैं. इसके अलावा हम यहां उन सभी कोर्सेज के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं जो पूरी तरह फ्री हैं.

कौन कौन से कोर्स हैं फ्री इस लिंक से देखें कैटेलॉग
लॉकडाउन में हार्वर्ड से पढ़ें, 2.5 लाख तक के 64 कोर्स फ्री
  • 5/8
इन खास विषयों की कर सकते हैं पढ़ाई

उम्मीदवार हार्वर्ड से प्रोग्रामिंग, मानविकी, सोशल साइंस, डेटा साइंस, कंप्यूटर विज्ञान, आर्ट एंड डिजाइन, एजुकेशनल एंड टीचिंग, हेल्थ एंड मेडिसिन, गणित, विज्ञान और बिजनेस के विषयों पर आधारित विभ‍िन्न 64 पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर सकते हैं.
लॉकडाउन में हार्वर्ड से पढ़ें, 2.5 लाख तक के 64 कोर्स फ्री
  • 6/8
ये हैं इंट्रेस्ट‍िंग वि‍षय

मेकेनिकल वेंटिलेशन फाॅर काेविड-19
एंटरप्रैन्याेरशिप इन इमर्जिंग इकाॅनोमी
हिंदुइज्म थ्रू इट्स स्क्रिप्चर्स
शेक्सपीयर्स मर्चेंट ऑफ वेनिस : शीलाॅक
शेक्सपीयर्स हेमलेट : द घाेस्ट
ऑर्किटेक्चरल इमेजिनेशन
इम्प्रूविंग ग्लोबल हेल्थ
बैक पेन:फाइंडिंग साॅल्यूशनंस फाॅर याेर एिकंग बैक
कंट्राेलिंग याेर ब्लड प्रेशर
लॉकडाउन में हार्वर्ड से पढ़ें, 2.5 लाख तक के 64 कोर्स फ्री
  • 7/8
आप भी ऐसे कर सकते हैं ज्वाइन

इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पसंद का काेर्स चुनना होगा. इसके बाद फॉर्म भरकर दाख‍िला होगा. फॉर्म में आपको नाम, ईमेल आईडी, देश का नाम, यूजरनेम, पासवर्ड भरकर अकाउंट बनाना हाेगा.
लॉकडाउन में हार्वर्ड से पढ़ें, 2.5 लाख तक के 64 कोर्स फ्री
  • 8/8
इसके बाद ईमेल पर आपको लिंक भेजा जाएगा. इस लिंक काे एक्टिवेट करने के बाद आपको लॉग इन आईडी से लॉग इन करना होगा. इसके बाद आपको काेर्स से जुड़ी सामग्री और वीडियाे मिलने लगेंगे. इसमें आपको टेक्स्ट और वीडियो कंटेंट के साथ-साथ हार्वर्ड के प्रोफेसर से डिस्कशन का भी मौका मिलेगा.
Advertisement
Advertisement