क्यों यहां के लोग पहनते हैं मास्क
धरती पर ऐसी परिस्थितियां पैदा हो जाती हैं, जिसमें इंसान को जिंदा रहने के लिए कई तरीके अपनाने पड़ते हैं. मियाकेजीमा इजू आइलैंड में लोग विकट परिस्थिति से गुजर रहे हैं.
दरअसल इस आइलैंड पर इंसान रहते तो हैं पर उन्हें जिंदा रहने के लिए हमेशा गैस मास्क पहनना पड़ता है, क्योंकि यहां की हवा में जहरीली गैसों की मात्रा सामान्य स्तर से बहुत अधिक है.