दरअसल, कर्नाटक सरकार ने कहा था कि इस शादी की वीडियोग्राफी कराई जाएगी.
कुमारस्वामी ने भी दावा किया था कि हमने शादी के लिए राज्य सरकार से इजाजत
ली है और परिवार के कुछ सदस्यों की मौजूदगी में ही शादी को संपन्न कराया
जाएगा. लेकिन तस्वीरों में दिख रहा है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं
किया गया.
दिलचस्प बात यह है कि शादी स्थल पर मीडिया के जाने पर भी पाबंदी थी.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने शादी में उपस्थित गेस्ट के हवाले से वीडियो पोस्ट किया है. इसके अलावा एएनआई ने शादी की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.