घटना, धार जिले के धामनोद थाने के ग्राम गुजरी का है, यहां खरीदारी
करने आए एक शख्स को अचानक पुलिस की गाड़ियां सायरन बजाती दिख गईं. इस भय से
वह भागा और गिर गया. वहां कई अन्य लोग भी मौजूद थे. देखते ही देखते वहां
भगदड़ मच गई. इसके थोड़ी देर बाद पता चला कि जमीन पर गिरे हुए व्यक्ति की मौत
हो गई.