मृतक के पड़ोसी का कहना है कि ये 15 दिन पहले आए थे तो डॉक्टरों की
टीम आई थी और इन्हें घर पर ही 14 दिन रुकने के लिए कहा था. एक दिन पहले ही
पता चला इनकी मौत हुई, लेकिन कब हुई ये नहीं पता है हमें. इनके लड़के गुजरात
में रहते हैं. उनका फोन आया कि बात करवा दीजिए, तब हम लोगों को पता चला कि
इनकी मौत हो गई है.