scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

अटल पेंशन योजना पर सरकार का बड़ा फैसला, 30 जून तक की मिली मोहलत

अटल पेंशन योजना पर सरकार का बड़ा फैसला, 30 जून तक की मिली मोहलत
  • 1/7
लॉकडाउन की वजह से 3 मई तक जनजीवन ठप है. इस माहौल में लोगों को आर्थिक मोर्चे पर भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच, पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए (पीएफआरडीए) ने उन लोगों को राहत दी है, जिन्होंने अटल पेंशन योजना ले रखी है.

अटल पेंशन योजना पर सरकार का बड़ा फैसला, 30 जून तक की मिली मोहलत
  • 2/7
दरअसल, अटल पेंशन योजना के जिन सब्सक्राइबर्स की किस्त अपने आप (ऑटो डेबिट) कटती है उन्हें 30 जून 2020 तक की मोहलत मिली है. अब 30 जून तक अंशदान ऑटो डेबिट नहीं होगा.

अटल पेंशन योजना पर सरकार का बड़ा फैसला, 30 जून तक की मिली मोहलत
  • 3/7
हालांकि, लॉकडाउन के दौरान टाले गए अंशदान का योगदान 1 जुलाई से 30 सितंबर 2020 के बीच किया जा सकता है. अहम बात ये है कि अंशधारकों को इस दौरान का ब्याज भी नहीं देना है.
Advertisement
अटल पेंशन योजना पर सरकार का बड़ा फैसला, 30 जून तक की मिली मोहलत
  • 4/7
आमतौर पर ऐसी छूट मिलने पर 1 प्रतिशत का ब्याज देना होता है. बहरहाल, सरकार की ओर से दी गई मोहलत का 2 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा मिलेगा.
अटल पेंशन योजना पर सरकार का बड़ा फैसला, 30 जून तक की मिली मोहलत
  • 5/7
बता दें कि अटल पेंशन योजना में निवेशक को 60 साल का होने पर हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपये की पेंशन मिलती है. 2015 में लॉन्च हुई इस योजना में 18 साल से 40 साल तक का व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है. इसमें उम्र के हिसाब से अंशदान बढ़ता जाता है.


अटल पेंशन योजना पर सरकार का बड़ा फैसला, 30 जून तक की मिली मोहलत
  • 6/7
इससे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने मार्च और अप्रैल के प्रीमियम भुगतान के लिए पॉलिसीधारकों को 30 दिन का अतिरिक्त समय देने की घोषणा की है.
अटल पेंशन योजना पर सरकार का बड़ा फैसला, 30 जून तक की मिली मोहलत
  • 7/7
वहीं लेबर मिनिस्ट्री के अधीन आने वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने फरवरी माह के लिए ईएसआई के अंशदानों को जमा कराने की डेडलाइन 15 मई तक बढ़ा दी है.
Advertisement
Advertisement