scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

लॉकडाउन के कारण खेतों में सड़ रहे प्याज, फेंकने को मजबूर किसान

लॉकडाउन के कारण खेतों में सड़ रहे प्याज, फेंकने को मजबूर किसान
  • 1/5
पूरे देश में इस समय लॉकडाउन लगा हुआ है. देश के अलग-अलग हिस्सों से लॉकडाउन से प्रभावित तमाम मामले सामने आ रहे हैं. किसान भी लॉकडाउन से प्रभावित हुए हैं. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में लॉकडाउन के कारण किसानों का हजारों क्विंटल प्याज खेतों में सड़ रहा है.
लॉकडाउन के कारण खेतों में सड़ रहे प्याज, फेंकने को मजबूर किसान
  • 2/5
दरअसल, खरगोन जिले में हालत ये है कि मजबूरी में किसानों को खेतों में सड़ रहे प्याज फेंकने पड़ रहे हैं. कर्जदार किसानों को फसल बर्बाद होने से कर्ज चुकाने की चिंता सता रही है. फेंके गए प्याज खेत और खलिहानों में पड़े हुए हैं.
लॉकडाउन के कारण खेतों में सड़ रहे प्याज, फेंकने को मजबूर किसान
  • 3/5
जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर बेड़िया और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में खेतों पर लगी प्याज फसल बर्बाद हो रही है. लॉकडाउन के कारण कई किसान प्याज नहीं निकाल पा रहे हैं. ज्यादातर खेतों में हजारों क्विंटल प्याज सड़ रहा है.
Advertisement
लॉकडाउन के कारण खेतों में सड़ रहे प्याज, फेंकने को मजबूर किसान
  • 4/5
मजदूर ना मिलने और मंडी ना खुलने के कारण किसानों का हजारों क्विंटल प्याज बर्बाद हो रहा है. कर्ज लेकर खेती करने वाले किसानों को बर्बाद होते हुए प्याज देखकर कर कर्ज चुकाने की चिंता सता रही है. आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक होने के कारण किसान सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं.
लॉकडाउन के कारण खेतों में सड़ रहे प्याज, फेंकने को मजबूर किसान
  • 5/5
किसानों का कहना है यदि आठ-दस दिन में समस्या का निराकरण नहीं किया तो वो बर्बाद हो जाएंगे. बेड़िया, जिरभार, चितावद, डूडगांव, बागदा, बाल्या, कातोरा सहित करीब 10 गांवों के 70 से अधिक किसान प्याज की खेती करते हैं, और यहां प्याज सड़ रहा है.
Advertisement
Advertisement