जफर मिर्जा ने बताया, 'मैं स्पष्ट कर दूं कि जहां दुनिया भर
में टीके विकसित करने की कई पहल चल रही हैं, वहीं पाकिस्तान में इस समय
ऐसी कोई पहल नहीं चल रही है.'
हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि वैक्सीन
विकसित करने वाली एक चीनी कंपनी ने पाकिस्तान से संपर्क किया और इसके
क्लीनिकल ट्रायल का हिस्सा बनने की पेशकश की है. इस पर बात चल रही है और इस
मामले पर हमने उनसे अधिक जानकारी मांगी है.