scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोना वायरस: पाकिस्तान में मस्जिदें खोलने पर घिरे तो इमरान ने यूं किया बचाव

कोरोना वायरस: पाकिस्तान में मस्जिदें खोलने पर घिरे तो इमरान ने यूं किया बचाव
  • 1/9
हर मुसलमान की ख्वाहिश होती है कि वह जीवन में एक बार मक्का-मदीना जरूर जाए लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए आजकल मक्का-मदीना भी बंद हैं. पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन रमजान के महीने में मस्जिद बंद रखने का फैसला वापस ले लिया गया है. इस दौरान मस्जिदों में सामूहिक नमाज भी होगी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामिक धार्मिक समूहों के दबाव में आकर अपना फैसला पलटना पड़ा. अब इमरान खान मस्जिदों को खुली रखने के फैसले का बचाव कर रहे हैं.

कोरोना वायरस: पाकिस्तान में मस्जिदें खोलने पर घिरे तो इमरान ने यूं किया बचाव
  • 2/9
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मंगलवार को सवाल पूछा गया कि जब दुनिया भर के सारे मुस्लिम देशों ने कोरोना महामारी को देखते हुए मस्जिदों को बंद रखने का फैसला किया है तो पाकिस्तान में इसका उल्टा कदम क्यों उठाया जा रहा है. इमरान खान ने कहा कि हम एक स्वतंत्र देश हैं. इमरान खान ने कहा, मुझे बहुत बुरा लगता है जब मैं पुलिस को लोगों को पीटते हुए देखता हूं. रमजान इबादत का महीना होता है, लोग मस्जिद जाना चाहते हैं. 

कोरोना वायरस: पाकिस्तान में मस्जिदें खोलने पर घिरे तो इमरान ने यूं किया बचाव
  • 3/9
पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 9500 से ज्यादा मामले हैं और 200 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. पाकिस्तान सरकार के ही हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अप्रैल के अंत तक पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 12000-15,000 तक पहुंच सकती है. इसके बावजूद, पाकिस्तान की सरकार जानबूझकर कोरोना वायरस के संक्रमण को मौका दे रही है. भुखमरी और आर्थिक संकट के डर से पाकिस्तान ने पहले ही पूरे देश में लॉकडाउन नहीं किया है और अब कोरोना वायरस की रोकथाम के सबसे अहम नियम सोशल डिस्टेंसिंग को भी सख्ती से लागू नहीं कर रहा है. पाकिस्तान के सीनियर डॉक्टरों ने भी सरकार को एक पत्र लिखकर मस्जिदों में सामूहिक नमाज की अनुमति वापस लेने की मांग की है.
Advertisement
कोरोना वायरस: पाकिस्तान में मस्जिदें खोलने पर घिरे तो इमरान ने यूं किया बचाव
  • 4/9
इमरान खान ने कहा, क्या हमें उन्हें बलपूर्वक मस्जिद जाने से रोकें. अगर वे जाते हैं तो पुलिस को इबादत करने वाले लोगों को जेल में डालना पड़ेगा. एक स्वतंत्र समाज में ऐसा नहीं होता है. एक स्वंतत्र समाज में लोग साथ आते हैं. स्वतंत्र समाज में लोग खुद अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हैं और स्वंतत्र रूप से फैसला लेते हैं कि देश के लिए क्या बेहतर है और क्या नहीं.
कोरोना वायरस: पाकिस्तान में मस्जिदें खोलने पर घिरे तो इमरान ने यूं किया बचाव
  • 5/9
इमरान खान ने कहा कि पूरा देश एक साथ कोरोना वायरस की लड़ाई लड़ रहा है. हालांकि, तमाम दलीलों के बाद इमरान खान ने कहा कि अगर लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उन्हें अपना फैसला पलटना पड़ेगा. इमरान खान ने कहा कि नमाज पढ़ने जाने वालों को 20 सूत्रीय गाइडलाइन का पालन करना होगा. इस गाइडलाइन पर इस्लामिक गुरुओं ने भी हामी भरी है.
कोरोना वायरस: पाकिस्तान में मस्जिदें खोलने पर घिरे तो इमरान ने यूं किया बचाव
  • 6/9
इमरान खान ने कहा, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे घर से इबादत करें लेकिन अगर आप मस्जिद जाना चाहते हैं तो एक बात ध्यान में रखें कि आपको 20 नियमों का पालन करना होगा. अगर इनका पालन नहीं किया जाता है और रमजान महीने में किसी भी मस्जिद से वायरस फैलता है तो फिर हमारे पास कोई विकल्प नहीं रह जाएगा. ऐसा होने पर हम कार्रवाई के लिए मजबूर होंगे और मस्जिदें बंद कर दी जाएंगी.
कोरोना वायरस: पाकिस्तान में मस्जिदें खोलने पर घिरे तो इमरान ने यूं किया बचाव
  • 7/9
पाकिस्तान में कोरोना वायरस महामारी पर ब्रीफिंग करने वाले डॉ. फैसल सुल्तान ने कहा कि इमरान खान का कोरोना वायरस टेस्ट किया जाएगा क्योंकि वह एक संक्रमित शख्स के संपर्क में आए थे.
कोरोना वायरस: पाकिस्तान में मस्जिदें खोलने पर घिरे तो इमरान ने यूं किया बचाव
  • 8/9
इमरान सरकार के मंत्री कोरोना वायरस महामारी के दौर में भी भारत के खिलाफ बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसी खबरें थीं कि पाकिस्तान अपने कब्जे वाले कश्मीर से संक्रमित लोगों को भेजकर भारत में संक्रमण फैलाने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान सरकार में योजना मंत्री असद उमर ने इसे हास्यास्पद करार दिया. असद उमर ने कहा कि मोदी जी ने एक ही जगह पर हजारों लोगों को इकठ्ठा होने दिया जिसके बाद पाकिस्तान को कुछ करने की जरूरत ही नहीं है और ना ही हमारी ऐसा कुछ करने की इच्छा है.
कोरोना वायरस: पाकिस्तान में मस्जिदें खोलने पर घिरे तो इमरान ने यूं किया बचाव
  • 9/9
पाकिस्तानी मंत्री ने कहा, आप अपने नागरिकों का ख्याल रखिए. पहले आपने वायरस के लिए मुस्लिमों को जिम्मेदार ठहराया और फिर पाकिस्तान को दोषी ठहरा रहे हैं. इसे बंद करिए. आप अपने नागरिकों की देखभाल करिए और हम अपने नागरिकों की देखरेख करेंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement