scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कनेरिया की गुहार- PAK के अल्पसंख्यकों की मदद करें युवी-भज्जी

कनेरिया की गुहार- PAK के अल्पसंख्यकों की मदद करें युवी-भज्जी
  • 1/8
पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है. भारत और पाकिस्तान में भी इसका संकट गहराता जा रहा है. इसी बीच पाकिस्तान के क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों के लिए आवाज उठाई है. उन्होंने भारत के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह और हरभजन सिंह से भी इस मामले में मदद की गुहार लगाई है.
कनेरिया की गुहार- PAK के अल्पसंख्यकों की मदद करें युवी-भज्जी
  • 2/8
दानिश कनेरिया ने एक ट्वीट में कहा कि मैं पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यकों के लिए एक वीडियो बनाने के लिए युवराज सिंह और हरभजन सिंह से अनुरोध करता हूं. उन्हें इस समय आपकी मदद की जरूरत है. कनेरिया ने फंड के लिए एक ऑनलाइन लिंक भी शेयर किया है.
कनेरिया की गुहार- PAK के अल्पसंख्यकों की मदद करें युवी-भज्जी
  • 3/8
दरअसल, कनेरिया ने यह मदद उस समय मांगी है, जब कुछ ही दिन पहले दोनों भारतीय दिग्‍गज हरभजन और युवराज ने पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी की तारीफ करते हुए डोनेशन की अपील की थी. हालांकि इसके बाद दोनों खिलाड़ी सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए थे.
Advertisement
कनेरिया की गुहार- PAK के अल्पसंख्यकों की मदद करें युवी-भज्जी
  • 4/8
इसके बाद युवराज ने इस पर सफाई भी दी थी. युवराज ने कहा कि उनका इरादा किसी को आहत करने का नहीं था और मदद की उनकी गुहार को लेकर तिल का ताड़ बना दिया गया. युवराज ने ट्वीट करके कहा कि मुझे समझ में नहीं आता कि जरूरतमंदों की मदद को लेकर किए गए एक ट्वीट पर इतना हंगामा क्‍यों बरपा है.
कनेरिया की गुहार- PAK के अल्पसंख्यकों की मदद करें युवी-भज्जी
  • 5/8
युवराज ने आगे कहा कि मैं सिर्फ इतना कहना चाहता था कि अपने अपने देश में लोगों की मदद करें. मेरा इरादा किसी भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. मैं भारतीय हूं और हमेशा रहूंगा. मैं इंसानियत के लिए भी हमेशा खड़ा रहूंगा.
कनेरिया की गुहार- PAK के अल्पसंख्यकों की मदद करें युवी-भज्जी
  • 6/8
पाकिस्तान में दानिश कनेरिया ने फंडरैजर फॉर फ़ूड फॉर माइनोरिटी ऑफ़ पाकिस्तान नाम से मुहिम चलाई हुई है. एक तथ्य यह भी है कि पिछले दिनों खबरें आई थी कि पाकिस्तान में कोरोना की लड़ाई में हिन्दुओं को राशन नहीं दिया जा रहा. सोशल मीडिया पर यह खबर काफी वायरल हुई थी.
कनेरिया की गुहार- PAK के अल्पसंख्यकों की मदद करें युवी-भज्जी
  • 7/8
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर गेंदबाज दानिश कनेरिया ने कई बार पाकिस्तान की टीम में हिन्दू होने की वजह से भेदभाव किए जाने की बात कही है. इतना ही नहीं पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी दानिश का समर्थन करते हुए कहा था उनके साथ हिन्दू होने की वजह से पक्षपात होता था.
कनेरिया की गुहार- PAK के अल्पसंख्यकों की मदद करें युवी-भज्जी
  • 8/8
कनेरिया ने यहां तक कह दिया था कि हिन्दू होने की वजह से पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी उनके साथ खाना भी पसंद नहीं करते थे और दूर रहने का प्रयास करते थे. इसके बाद कनेरिया ने सोशल मीडिया पर आकर प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मदद मांगी थी.
Advertisement
Advertisement