पूरी दुनिया में अभी कोरोना वायरस की वजह से सवा 4 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. 18963 लोगों की मौत हो चुकी है. कई देशों में लॉकडाउन चल रहा है. कई जगहों पर लोग अकेले रह रहे हैं. लॉकडाउन में अकेलापन आपको परेशान कर सकता है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. हम आपको दिखाएंगे दुनिया के उन देशों की तस्वीरें जहां लोग अकेले ही कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं...(फोटोःरॉयटर्स)
2/16
फिलीपींस की राजधानी मनीला में बाजार बंद है लेकिन इन जनाब को कुछ जरूरी सामान के लिए निकलना पड़ा. क्या करते? फिलीपींस में कोरोना की वजह से 636 लोग बीमार है. कुल 38 लोगों की मौत हो चुकी है. (फोटोःरॉयटर्स)
3/16
ये तस्वीर है ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के रेलवे स्टेशन की. जिसपर एक अकेली लड़की खड़ी है. इसे न्यू साउथ वेल्स से सिडनी जाना है. ऑस्ट्रेलिया में करीब 2362 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. अब तक 8 लोगों की मौत हुई है. (फोटोःरॉयटर्स)
Advertisement
4/16
सर्बिया के बेलग्रेड शहर के एक ऑफिस में ये आदमी अकेला काम कर रहा है. काम करके थक गया तो डेस्क पर ही सो गया. सर्बिया में अब तक 300 से ज्यादा लोगो कोरोना से संक्रमित हैं. जबकि, 2 लोगों की जान जा चुकी है. (फोटोःरॉयटर्स)
5/16
ब्रिटेन की राजधानी लंदन का कार्नाबी स्ट्रीट पर स्थित शेक्सपीयर हेड रेस्टोरेंट के बाहर अकेला बैठा ये इंसान अपने-आप में ही खोया है. ब्रिटेन में इस समय 8077 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. करीब 422 लोगों की मौत हो चुकी है. (फोटोःरॉयटर्स)
6/16
इटली के रोम में अपने अपार्टमेंट की छत पर बैठा यह इंसान ताजी हवा खा रहा है. इटली में तो कोरोना वायरस से दुनिया में सबसे ज्यादा 6820 मौतें हुई हैं. यहां करीब 70 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हैं. (फोटोःरॉयटर्स)
7/16
सेनेगल के नॉट्रे-डैम चर्च में अकेले पहुंचा यह शख्स प्रभु से प्रार्थना कर रहा है कि जल्दी से यह महामारी ठीक हो. ताकि लोग फिर से चर्च में जुट सकें. सेनेगल में इस समय 67 कोरोना संक्रमित लोग हैं. हालांकि, अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है. (फोटोःरॉयटर्स)
8/16
थाईलैंड के बैंकॉक में मौजूद एक गेम सेंटर में अकेले ये शख्स गेम खेल कर कोरोना का डर भगा रहा है. हो सकता है ये खुद ही इस सेंटर का मालिक हो. थाईलैंड में कोरोना संक्रमित 934 लोग हैं जबकि 4 लोगों की मौत हुई है. (फोटोःरॉयटर्स)
9/16
ब्राजील की राजधानी साओ पाउलो की यूनिवर्सिटी में पीएचडी स्टूडेंट सर्जियो एंतोनियो पेरिया अकेले अपनी थीसिस का काम करने में लगे हुए हैं. ब्राजील में 2201 लोग कोरोना से संक्रमित है जबकि 46 लोगों की मौत हो चुकी है. (फोटोःरॉयटर्स)
Advertisement
10/16
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी के नेशनल मॉल के सामने सुबह की दौड़ लगाता यह अकेला व्यक्ति अपनी सेहत पर ध्यान दे रहा है. अमेरिका में कोरोना के 53 हजार से ज्यादा मरीज हैं. इसके अलावा 711 लोगों की मौत हो चुकी है. (फोटोःरॉयटर्स)
11/16
इटली के रोम शहर में ही कैसल सेंट एजेंलो के सामने चलती यह महिला अकेली है. लेकिन इसे घूमने का आनंद लेना है. इटली में तो कोरोना वायरस की वजह से हालात बेहद खराब हैं. (फोटोःरॉयटर्स)
12/16
भारत के मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन रुक गई है. रेलवे का एक अकेला कर्मचारी इसी ट्रेन में लेटकर किसी से बात कर रहा है. भारत में अब तक 587 लोगों को कोरोना का संक्रमण हुआ है. जबकि, 11 लोगों की मौत हुई है. (फोटोःरॉयटर्स)
13/16
अमेरिका के खूबसूरत शहर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर के पास स्थित 42वीं स्ट्रीट को पार करता यह व्यक्ति अकेला और दिव्यांग है. लेकिन कोरोना से डरा नहीं है. (फोटोःरॉयटर्स)
14/16
चेक गणराज्य के खूबसूरत शहर प्राग के इस ब्रिज पर अकेले घूमता यह आदमी इस शहर को इतनी सुंदरता से शायद ही कभी देख पाएगा. चेक गणराज्य में 1497 लोग कोरोना से संक्रमित हैं साथ ही 3 लोगों की मौत हो चुकी है. (फोटोःरॉयटर्स)
15/16
पोलैंड में मारियक्का स्ट्रीट पर चलती इस महिला को यह सड़क कभी इतनी खाली नहीं मिली होगी. आमतौर पर इस सड़क पर काफी भीड़ रहती है. पोलैंड में 927 लोग कोरोना से बीमार हैं. इसके अलावा 12 लोगों की मौत हो चुकी है. (फोटोःरॉयटर्स)
Advertisement
16/16
कनाडा के टोरंटो स्थित नैथन फिलिप्स स्क्वायर के पास यह शख्स अकेला ही निकल पड़ा. कनाडा में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 1959 लोग बीमार पड़ चुके हैं. यहां 27 लोगों की जान जा चुकी है. (फोटोःरॉयटर्स)