scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोना काल में दुनिया का हाल, वायरस से जंग ने दिखाए ऐसे रंग!

कोरोना काल में दुनिया का हाल... देखें एक वायरस से जंग ने दिखाए कैसे-कैसे रंग!
  • 1/7
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का खौफ है. तमाम देशों में लॉकडाउन लगा हुआ है. लोग अपने अपने घरों में कैद है. ऐसा लग रहा है मानों सड़क, मैदान, चबूतरे, बाजार, आसमान सब खाली हो गए हैं. ऐसे में इन दिनों कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिन्हें देखकर लगता है अगर लॉकडाउन न होता तो शायद ये तस्वीरें देखने को नहीं मिलती. आइए देखते हैं ऐसी ही कुछ तस्वीरें...



ये तस्वीर दिल्ली की है. इसमें सड़क पर पड़े कुछ दाने को कुत्ता, चूहा और कौवा तीनों एक साथ खा रहे हैं. इन तीनों को एक साथ ऐसे खूबसूरत तरीके से देखकर किसी को भी अचरज हो सकता है.  
(All Photos: PTI)
कोरोना काल में दुनिया का हाल... देखें एक वायरस से जंग ने दिखाए कैसे-कैसे रंग!
  • 2/7
हमेशा अपने घोंसलों और आसमान में उड़ने वाले इन कबूतरों की टोली मानों कह रही हो कि अब जमीन ही हमारा प्यार है. मुंबई में समुद्र के किनारे उमड़े ये कबूतर बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं. आम दिनों में समंदर किनारे लोगों की आवाजाही की वजह से शायद इन्हें यहां आराम फरमाने का मौका कम ही मिल पाता होगा.
कोरोना काल में दुनिया का हाल... देखें एक वायरस से जंग ने दिखाए कैसे-कैसे रंग!
  • 3/7
आपने घुड़दौड़ में हवा से बातें करते घोड़ों को जरूर देखा होगा लेकिन सड़क पर एक साथ चार-चार घोड़े समांनातर रूप से चलते दिख जाएं तो वह नजारा ऐसा होगा, जो चेन्नई की एक सड़क पर दिखा है. वाहन सड़क पर चल नहीं रहे तो ऐसे में इन चार घुड़सवारों ने सोचा क्यों न हम ही आज सड़क पर घोड़ों की रेस लगा लें.
Advertisement
कोरोना काल में दुनिया का हाल... देखें एक वायरस से जंग ने दिखाए कैसे-कैसे रंग!
  • 4/7
गंगा-यमुना जैसी तमाम नदियों को, ऋषिकेश और बनारस जैसे तमाम शहरों को स्वच्छ बनाने के लिए सरकारें एड़ी चोटी का जोर लगा देती हैं. लेकिन ये खूबसूरत तस्वीर इस बात का गवाह है कि जब मनुष्य अपनी गतिविधियां सीमित कर लेता है तो प्रकृति खुद को साफ और सरल बनाने लगती है.
कोरोना काल में दुनिया का हाल... देखें एक वायरस से जंग ने दिखाए कैसे-कैसे रंग!
  • 5/7
गाजियाबाद की एक सड़क पर, जो सड़क मानों किसी कस्बे को बहुत तेजी से शहर की ओर जोड़ रही हों, वहां कुछ बच्चे बेफिक्र होकर पतंग उड़ा रहे हैं. ऐसा सिर्फ लॉकडाउन की वजह से ही संभव है. वरना दिल्ली और यूपी को जोड़ने वाला ये मार्ग कई घंटे वाहनों से पटा रहता है.
कोरोना काल में दुनिया का हाल... देखें एक वायरस से जंग ने दिखाए कैसे-कैसे रंग!
  • 6/7
ये ऑटो देखिए, क्या कभी किसी ने कल्पना की होगी कि ऐसा अनोखा ऑटो देखने को मिलेगा. ये ऑटो मानव सभ्यता को चुनौती देते हुए एक महामारी के विरोध में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराता हुआ चेन्नई की सड़कों पर सरपट दौड़ रहा है. इसे कोरोना वायरस की शक्ल पर तैयार किया गया है.
कोरोना काल में दुनिया का हाल... देखें एक वायरस से जंग ने दिखाए कैसे-कैसे रंग!
  • 7/7
इस तस्वीर को भी ध्यान से देखिए, हर इंसान की जान की कीमत समान होती है लेकिन क्या कभी किसी ने सोचा था कि हालात ऐसे हो जाएंगे कि कब्र पर मिट्टी डालने को 10 लोग भी नहीं जुट पाएंगे. ऐसा लॉकडाउन की वजह से हुआ है और कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार एकांत में कम से कम लोगों की मौजूदगी में किया जा रहा है.

ये तस्वीरें भले ही भारत की हैं लेकिन दुनियाके अन्य मुल्कों का हाल इससे जुदा नहीं है जहां भी कहीं कोरोना ने पैर पसारे हैं वहां ऐसी तस्वीरें आम हो गई हैं.

(All Photos: PTI)
Advertisement
Advertisement