scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

खतरा टला नहीं है, कहीं से भी हम कोरोना के अंत के करीब नहीं- टॉप एक्सपर्ट

Robert R. Redfield
  • 1/5

अमेरिका के प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि हम कहीं से भी कोरोना के अंत के करीब नहीं पहुंचे हैं. अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के डायरेक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड ने यह भी कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. जबकि इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में कोरोना के जल्द खत्म होने का संकेत दिया था. 

Robert R. Redfield and Donald Trump
  • 2/5

रॉबर्ट रेडफील्ड ने कोरोना महामारी को कंट्रोल करने के लिए यह भी कहा था कि अगर सभी लोगों ने मास्क पहना होता तो 8 से 12 हफ्ते में कोरोना खत्म हो जाता. उन्होंने फेस मास्क को वैक्सीन की तरह ही प्रभावी बताया था. हालांकि, ट्रंप ने रेडफील्ड के इस दावे की भी आलोचना की थी. ट्रंप मास्क लगाने का अधिक समर्थन नहीं करते. 

Coronavirus Pandemic
  • 3/5

वहीं, रॉबर्ट रेडफील्ड ने यह भी कहा है कि ट्रंप के सलाहकार कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी दे रहे हैं. अमेरिका में महामारी के जाने माने विशेषज्ञ एंथनी फाउची ने भी ट्रंप सरकार के कोरोना वायरस टास्क फोर्स के सदस्य स्कॉट एटलस पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया था. रेडफील्ड ने एटलस के बारे में कहा कि वह सब कुछ गलत बोलते हैं. 

Advertisement
Coronavirus Pandemic
  • 4/5

कोरोना वायरस के कुल संक्रमण के मामले में अमेरिका इस वक्त टॉप पर है. इसके बाद भारत है. अमेरिका में 73 लाख 61 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 2 लाख 9 हजार से अधिक लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.

Coronavirus Pandemic
  • 5/5

भारत में 61 लाख 45 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, करीब 96 हजार लोगों की कोरोना वायरस से देश में मौत हो गई है. बता दें कि दुनिया में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3 करोड़ 35 लाख से अधिक हो चुका है और 10 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
Advertisement