scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

ट्रंप ने मदद रोकी तो WHO चीफ ने लिखा LOVE, ट्विटर पर मिले मजेदार जवाब

ट्रंप ने मदद रोकी तो WHO चीफ ने लिखा LOVE, ट्विटर पर मिले मजेदार जवाब
  • 1/10
पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. इस तबाही को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने WHO पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसी बीच WHO के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनोम घेबियस ने ट्विटर पर 'LOVE' लिखा. इसके बाद वे बुरी तरह ट्रोल हो गए.
ट्रंप ने मदद रोकी तो WHO चीफ ने लिखा LOVE, ट्विटर पर मिले मजेदार जवाब
  • 2/10
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को अमेरिका की तरफ से दी जाने वाली फंडिंग रोक दी है. ट्रंप का आरोप है कि WHO चीन की तरफदारी कर रहा है. WHO के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनोम घेबियस ने इस पर अफसोस जताया. इसके बाद उन्होंने 'LOVE' लिखकर ट्वीट किया. इस पर कुछ मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली.
ट्रंप ने मदद रोकी तो WHO चीफ ने लिखा LOVE, ट्विटर पर मिले मजेदार जवाब
  • 3/10
प्रणव महाजन नामक यूजर ने इस पर लिखा कि सभी से प्रेम करो. सभी इंसानों, सभी जीवित चीजों और सबसे महत्वपूर्ण है कि सभी देशों से, किसी एक से नहीं.
Advertisement
ट्रंप ने मदद रोकी तो WHO चीफ ने लिखा LOVE, ट्विटर पर मिले मजेदार जवाब
  • 4/10
फिलिप नामक यूजर ने लिखा कि आप चीन को प्यार करते हैं. इतना ही नहीं इन्होंने बकायदा दिल का निशान भी बना दिया. 

इस तरह की प्रतिक्रियाएं कई यूजर्स ने दी. जिसमें यह लिखा गया कि WHO सिर्फ चीन से प्यार करता है.
ट्रंप ने मदद रोकी तो WHO चीफ ने लिखा LOVE, ट्विटर पर मिले मजेदार जवाब
  • 5/10
अभिजीत मजूमदार नामक एक अन्य भारतीय यूजर ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नाम का उल्लेख करते हुए लिखा कि शी को पता है कि आप किसके लिए यह लिख रहे हैं.
ट्रंप ने मदद रोकी तो WHO चीफ ने लिखा LOVE, ट्विटर पर मिले मजेदार जवाब
  • 6/10
इतना ही नहीं WHO के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनोम घेबियस के इस ट्वीट पर दुनिया भर के अन्य तमाम यूजर ने भी प्रतिक्रिया दी और उनकी जमकर खिंचाई की. यूजर्स का भी आरोप है कि वे हमेशा चीन की ही तरफदारी करते हैं.
ट्रंप ने मदद रोकी तो WHO चीफ ने लिखा LOVE, ट्विटर पर मिले मजेदार जवाब
  • 7/10
मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति और विश्व स्वास्थ्य संगठन के बीच कोरोना महामारी को लेकर जबरदस्त तनातनी देखने को मिली. डोनाल्ड ट्रंप का आरोप था कि WHO चीन की लगातार तरफदारी कर रहा है.
ट्रंप ने मदद रोकी तो WHO चीफ ने लिखा LOVE, ट्विटर पर मिले मजेदार जवाब
  • 8/10
इसका परिणाम यह हुआ कि  मंगलवार को ट्रंप ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन को दी जाने वाली आर्थिक मदद रोक दी. इसके बाद WHO महानिदेशक ने बयान दिया था कि फंड को रोकने के राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले पर हमें खेद है. विश्व स्वास्थ्य संगठन को अमेरिकी फंडिंग रुकने से काम पर पड़ने वाले असर की समीक्षा कर रहा है.
ट्रंप ने मदद रोकी तो WHO चीफ ने लिखा LOVE, ट्विटर पर मिले मजेदार जवाब
  • 9/10
उधर कोरोना महामारी ने अमेरिका में विकराल रूप ले लिया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक यहां कुल संक्रमित मामलों की संख्या 6 लाख 30 हजार के पार हो चुकी है जबकि 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
Advertisement
ट्रंप ने मदद रोकी तो WHO चीफ ने लिखा LOVE, ट्विटर पर मिले मजेदार जवाब
  • 10/10
उधर पूरी दुनिया की बात करें तो जॉन हॉपकिंग्स यूनिवर्सिटी के कोरोना ट्रैकर के मुताबिक इस महामारी से कुल संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख के पार हो गई है, जबकि से 1 लाख 36 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं.
Advertisement
Advertisement