scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

चीन: कोरोना पॉजिटिव मरीज ने नर्स के चेहरे पर काटा, फिर क्वारनटीन से भागा

चीन: कोरोना पॉजिटिव मरीज ने नर्स के चेहरे पर काटा, फिर क्वारनटीन से भागा
  • 1/5
एक कोरोना मरीज ने क्वारनटीन से भागने के लिए नर्स पर हमला कर दिया. आरोपी ने नर्स के चेहरे पर दांतों से काट डाला. ये मामला चीन के गुआनझोऊ का है. बाद में पुलिस ने आरोपी मरीज को हिरासत में ले लिया.

(प्रतीकात्मक फोटो)
चीन: कोरोना पॉजिटिव मरीज ने नर्स के चेहरे पर काटा, फिर क्वारनटीन से भागा
  • 2/5
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अप्रैल को नर्स पर अटैक करने वाले व्यक्ति का नाम ओ सी पैट्रिक है. वह नाइजीरिया का रहने वाला है, लेकिन चीन में उसे 23 मार्च से ही क्वारनटीन में रखा गया है.  (प्रतीकात्मक फोटो)
चीन: कोरोना पॉजिटिव मरीज ने नर्स के चेहरे पर काटा, फिर क्वारनटीन से भागा
  • 3/5
क्वारनटीन से भागने की कोशिश करने पर नर्स ने पैट्रिक को रोकने की कोशिश की थी. लेकिन उसने नर्स को पीटा और दांतों से अटैक किया. उसने नर्स को जमीन पर पटक दिया था जिससे नर्स के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट आई है. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
चीन: कोरोना पॉजिटिव मरीज ने नर्स के चेहरे पर काटा, फिर क्वारनटीन से भागा
  • 4/5
पुलिस ने कहा है कि हिरासत में लिए जाने के बाद दोबारा पैट्रिक को क्वारनटीन में रखा गया है और पुलिस निगरानी कर रही है. इलाज पूरा होने के बाद स्थानीय कानून के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा.
चीन: कोरोना पॉजिटिव मरीज ने नर्स के चेहरे पर काटा, फिर क्वारनटीन से भागा
  • 5/5
20 मार्च को पैट्रिक विदेश से चीन आया था. गुआनझोऊ में आने के बाद उसकी जांच की गई तो वह कोरोना वायरस से संक्रमित मिला. वहीं, इस घटना के बाद हॉस्पिटल ने सुरक्षा बढ़ा दी है.
Advertisement
Advertisement