scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोनाः अब न्यूयॉर्क बन रहा 'वुहान', एक दिन में दोगुने से ज्यादा मरीज

कोरोनाः अब न्यूयॉर्क बन रहा 'वुहान', एक दिन में दोगुने से ज्यादा मरीज
  • 1/7
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पूरी दुनिया उतर चुकी है. क्या अमीर, क्या गरीब हर देश अपने तरीके से इस महामारी से निपटने में लगा है. वहीं, चीन के वुहान से फैलने वाला ये वायरस अमेरिका के न्‍यूयॉर्क शहर को अपना केंद्र बना चुका है. जानकारों का कहना है कि करीब 90 लाख लोगों की आबादी वाला न्‍यूयॉर्क शहर अमेरिका का 'वुहान' बनता जा रहा है.
(Photo PTI)
कोरोनाः अब न्यूयॉर्क बन रहा 'वुहान', एक दिन में दोगुने से ज्यादा मरीज
  • 2/7
दुनिया के सबसे हाईटेक शहरों में शामिल अमेरिका का न्‍यूयॉर्क शहर की पहचान चमचमाती सड़कें, बहुमंजिला इमारतें और चकाचौंध वाली जिंदगी से होती है. दुनिया में अपनी अलग ही पहचान रखने वाले इस शहर की रफ्तार कभी धीमी नहीं होती है. 24 घंटे, सातों दिन चलता ही रहता है. लेकिन कोरोना वायरस ने इस शहर की रफ्तार को ही थाम दिया है. सड़कें सूनी हैं, लोग अपने घरों में कैद होने पर मजबूर हैं.
(Photo PTI)
कोरोनाः अब न्यूयॉर्क बन रहा 'वुहान', एक दिन में दोगुने से ज्यादा मरीज
  • 3/7
90 लाख लोगों की आबादी वाला न्‍यूयॉर्क शहर में अब तक आठ हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोविड-19 के मरीजों की संख्‍या 24 घंटे में डबल हुई है. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि हर 5 में से 1 अमेरिकी को घर में ही रहने का आदेश दिया गया है. न्यूयॉर्क में अब तक कुल संक्रमित लोगों में लगभग पचास फीसदी लोगों की उम्र 18 से 44 के बीच है.
(Photo PTI)
Advertisement
कोरोनाः अब न्यूयॉर्क बन रहा 'वुहान', एक दिन में दोगुने से ज्यादा मरीज
  • 4/7
कोरोना महामारी ने अमेरिका जैसे विकसित देश की इस खतरनाक बीमारियों से लड़ने के लिए की गई तैयारियों की भी पोल खोलकर रख दी है. न्यूयॉर्क सिटी के मेयर कुओमो ने शहर में हर तरह की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, न्यूयॉर्क के गवर्नर ने कोरोना वायरस को बुलेट ट्रेन की तरह बताया है. गवर्नर एंड्र्यू कुआमो ने मंगलवार को कहा कि कोरोना का संक्रमण बुलेट ट्रेन की गति से भी ज्यादा तेजी से फैल रहा है.
(Photo PTI)
कोरोनाः अब न्यूयॉर्क बन रहा 'वुहान', एक दिन में दोगुने से ज्यादा मरीज
  • 5/7
न्यूयॉर्क अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है. लेकिन अब इस शहर में रहने वाले लोग ही खुद के लिए खतरा बनते हुए दिख रहे हैं. अमेरिका में होटल, स्‍टेडियम और पार्किंग के स्‍थान हॉस्पिटल और क्लिनिक में बदल गए हैं. देश में कोरोना मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई हिस्‍सों में सेना और नेशनल गार्ड को तैनात किया गया है.
(Photo PTI)
कोरोनाः अब न्यूयॉर्क बन रहा 'वुहान', एक दिन में दोगुने से ज्यादा मरीज
  • 6/7
न्यूयॉर्क की मेट्रो ट्रेन, जिसे सबवे कहा जाता है, उसमें हर रोज पचास लाख लोग यात्रा करते हैं. अब ऐसे में समझा जा सकता है कि न्यूयॉर्क सिटी अमेरिका में कोरोना वायरस का केंद्र क्यों बनकर उभर रहा है. चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरे न्‍यूयॉर्क शहर को जकड़ लिया है. अब यह शहर इस बीमारी का जैसे गढ़ बनता जा रहा है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने न्‍यूयॉर्क को बड़ी आपदा वाला इलाका घोषित किया है.
(Photo PTI)
कोरोनाः अब न्यूयॉर्क बन रहा 'वुहान', एक दिन में दोगुने से ज्यादा मरीज
  • 7/7
न्यूयॉर्क में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों की 65 फीसदी आबादी क्वींस इलाके में रहती है. इसके बाद 12 प्रतिशत मैनहट्टन, 6.5 फीसदी ब्रुकलिन और 5 फीसदी स्टेटन आइलैंड में रहती है. अब तक न्यूयॉर्क शहर में रहने वाले भारतीय छात्र और भारतीय मूल के लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है.
(Photo PTI)
Advertisement
Advertisement