कोरोना वैक्सीन की चर्चा दुनियाभर में है. इसी बीच फाइजर वैक्सीन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. फाइजर और बायोएनटेक ने अपने एक बयान में कहा है कि ब्रिटेन की जिस संस्था के पास उनकी वैक्सीन को अप्रूवल के लिए भेजा गया था, वहां साइबर अटैक हुआ है. हैकर्स ने वैक्सीन से जुड़े डेटा को चुराने की कोशिश की है.
रायटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि इन कंपनियों के दस्तावेजों को ऐसे समय पर एक्सेस करने की कोशिश की गई है जब दुनिया के कई देशों में कोरोना वैक्सीन देने की मुहिम की शुरुआत हो चुकी है. फाइजर और बायोएनटेक ने कहा कि उनके वैक्सीन उम्मीदवार से संबंधित दस्तावेजों तक पहुंचने की कोशिश की गई.
बताया गया है कि एक्सेस करने वालों को दस्तावेजों तक पहुंचने में कामयाबी नहीं मिली है. फाइजर ने कहा कि हम किसी भी व्यक्तिगत डेटा तक पहुंचने से अनजान हैं. फिलहाल यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी ने आश्वासन दिया है कि साइबरअटैक की समीक्षा करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. इस घटना के संबंध में और अधिक जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि यूरोपीय चिकित्सा एजेंसी (ईएमए) यूरोपीय संघ के लिए दवाओं और टीकों का आकलन करती है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को मात देने के लिए ब्रिटेन में बड़े स्तर पर वैक्सीन देने का काम शुरू हो गया है. ब्रिटेन में फाइजर की वैक्सीन दी जा रही है. हालांकि वैक्सीन मिलने के बाद लोगों को एलर्जी भी हुई है, जिसने वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ाई है.