scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोना: अमेरिका की इस महिला के शरीर में 105 दिन तक रहा वायरस

इस महिला के शरीर में 105 दिन तक रहा वायरस
  • 1/5

कोरोना का कहर जारी है. भारत समेत दुनिया के कई देशों में अब भी कोरोना वायरस संक्रमण फैल रहा है. कोरोना वायरस के लिए बन रही तमाम वैक्सीन की चर्चा के बीच अमेरिका से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला के शरीर में 105 दिन तक कोरोना वायरस मौजूद रहा.

इस महिला के शरीर में 105 दिन तक रहा वायरस
  • 2/5

दरअसल, पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'सेल' नामक एक शोध में बताया गया कि खराब इम्यून सिस्टम वाली ब्लड कैंसर से पीड़ित एक अमेरिकी महिला के शरीर में 105 दिन तक कोरोना वायरस मौजूद रहा. आश्चर्य यह है कि इसके बावजूद भी उस महिला में कोरोना के कोई लक्षण नहीं देखे गए. 

 

इस महिला के शरीर में 105 दिन तक रहा वायरस
  • 3/5

अमेरिका की इस 71 वर्षीय महिला के शरीर में 70 दिन तक लगातार वायरस रिलीज होता रहा. जबकि आम तौर इसका समय 8 से 15 दिन माना जाता है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि लोग सक्रिय रूप से संक्रमित रह सकते हैं. 

 

Advertisement
इस महिला के शरीर में 105 दिन तक रहा वायरस
  • 4/5

रिपोर्ट के मुताबिक, कई वैज्ञानिक इस रिसर्च पर काम कर रहे हैं कि कोरोना संक्रमण का अधिकतम समय कितना हो सकता है. फिर भी इसपर अभी और अधिक रिसर्च किए जाने की जरूरत है. यह परिणाम अंतिम या फाइनल नहीं है.

 

इस महिला के शरीर में 105 दिन तक रहा वायरस
  • 5/5

इधर भारत की बात करें तो सर्दी शुरू होने के साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. अकेले दिल्ली में ही पिछले कुछ दिनों से रोज 6,000 से आसपास कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार किया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की तीसरी लहर प्रभावी है. (सभी तस्वीरें- सांकेतिक)

Advertisement
Advertisement