scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

क्या BCG का टीका करेगा कोरोना से बचाव? जानें एक्सपर्ट की राय

क्या BCG का टीका करेगा कोरोना से बचाव? जानें एक्सपर्ट की राय
  • 1/9
आज जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस संक्रमण के गंभीर खतरे से जूझ रही है, ऐसे में वैज्ञानिक जगत तमाम शोधों के जरिये इसे काबू में करने में लगा है. इस बीच भारत सहित दुनिया के कई वैज्ञानिक दावा कर रहे हैं कि बीसीजी का टीका जिन्हें लगा है, वो काफी सुरक्षि‍त हैं. इसके पक्ष में वैज्ञानिक और अध्ययनकर्ता विभ‍िन्न तर्क भी दे रहे हैं. आइए जानें- वैज्ञान‍िक किस आधार पर ये दावा कर रहे हैं.
क्या BCG का टीका करेगा कोरोना से बचाव? जानें एक्सपर्ट की राय
  • 2/9
आइए सबसे पहले जानते हैं कि क्या है बीसीजी का टीका और ये दुनिया के तमाम देशों में क्यों बच्चों को वैक्सीनेशन के तौर पर दिया जाता है. बता दें कि बीसीजी यानी बेसिलस कैलमेट-ग्यूरिन (BCG) वैक्सीन का अविष्कार लगभग 100 साल पहले हुआ था. भारत सहित अन्य देशों में यह वैक्सीन ट्यूबरकुलोसिस या टीबी (तपेदिक) के बैक्टीरिया के खिलाफ प्रतिरक्षा प्रदान करता है.

क्या BCG का टीका करेगा कोरोना से बचाव? जानें एक्सपर्ट की राय
  • 3/9
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इसकी पुष्टि की है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार बीसीजी के टीके के कारण टीबी के अलावा सांस की कई बीमारियों से सुरक्षा मिलती है. ये टीका पांच साल से छोटे बच्चों को लगाया जाता है. सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के तमाम विकसित देशों में ये टीका बच्चों को दिया जाता है.
Advertisement
क्या BCG का टीका करेगा कोरोना से बचाव? जानें एक्सपर्ट की राय
  • 4/9
इस बारे में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में स्पेशल सेंटर के मॉलिक्यूलर मेडिसिन के प्रोफेसर गोवर्द्धन दास ने भी दावा किया है कि बड़े पैमाने पर बीसीजी टीकाकरण करने वाले देशों में दुनिया के अन्य हिस्सों की तुलना में कोरोना वायरस से बेहतर प्रतिरोध की संभावना है.
क्या BCG का टीका करेगा कोरोना से बचाव? जानें एक्सपर्ट की राय
  • 5/9
प्रो गोवर्द्धन दास ने एएनआई को दिये एक इंटरव्यू में कहा कि फिलहाल पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके की खोज नहीं हो पाई. लेकिन कुछ लोग बीसीजी के साथ भी काम कर रहे हैं.
क्या BCG का टीका करेगा कोरोना से बचाव? जानें एक्सपर्ट की राय
  • 6/9
प्रो. दास ने कहा कि स्पेन जैसे देशों में जहां बीसीजी का टीकाकरण नहीं होता. अगर आंकड़ों पर गौर करें तो स्पेन में कोरोना वायरस से मृत्युदर अधिक है. उन्होंने पुर्तगाल का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां जहां बीसीजी का टीकाकरण होता है, वहा मृत्यु दर काफी कम है.
क्या BCG का टीका करेगा कोरोना से बचाव? जानें एक्सपर्ट की राय
  • 7/9
क्यों माना जा रहा कारगर

दुनिया भर के कई रिसचर्स ने दावा किया है कि बीसीजी का टीका लगवाने के बाद लोगों में प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) में सुधार देखा गया है. सिर्फ कोरोना ही नहीं ये टीका लगवाने वाले पहले भी कई प्रकार के संक्रमण से बचे हैं.
क्या BCG का टीका करेगा कोरोना से बचाव? जानें एक्सपर्ट की राय
  • 8/9
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पूरी दुनिया में वैज्ञानिक शोध में जुटे हैं. अब उनके सामने ये बड़ी समस्या है कि वो किस तरह से कोरोना के संक्रमण पर रोक लगाएं. यही नहीं कोरोना के इलाज के लिए दवाएं खोजने और विकसित करने पर भी काम चल रहा है.
क्या BCG का टीका करेगा कोरोना से बचाव? जानें एक्सपर्ट की राय
  • 9/9
भारत में कोरोना के इलाज के लिए मलेरिया रोग को ठीक करने में इस्तेमाल होने वाले हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन ड्रग का इस्तेमाल हो रहा है. भारत इस ड्रग का सबसे बड़ा निर्यातक है. हाल ही में अमेरिका ने भारत से इस ड्रग के निर्यात की मांग की थी. इसी बीच ये भी दावा किया जा रहा है कि भारत में बड़ी जनसंख्या बीसीजी टीका लगवा चुकी है. इसलिए यहां संक्रमण की दर शायद बाकी देशों की तरह न बढ़े.
Advertisement
Advertisement
Advertisement