यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के वायरस रिसर्च सेंटर के एसोसिएट डायरेक्टर माइकल बचमियर ने कहा कि मछली के जाल में जिस तरह छेद होता है, उसी तरह इस मिशन में कई खामियां थी. गैप्स थे. पैसे की कमी थी. मानव संसाधन भी कम था. इन सबकी वजह से जितनी शिद्दत से हम सभी को काम करना चाहिए था. हम नहीं कर पाए. (फोटोः रॉयटर्स)