भारत के लिए यह वायरस इसलिए भी खतरनाक साबित होगा क्योंकि देश में अस्पताल कम हैं. वर्ल्ड बैंक के अनुसार भारत में 1000 आदमी पर 0.7 अस्पताल है. जबकि, फ्रांस में 6.5, दक्षिण कोरिया में 11.5, 4.2 चीन में, इटली में 3.2, यूके में 2.9 और अमेरिका में 2.8. (फोटोः रॉयटर्स)