कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में हाहाकरा मचा हुआ है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के संक्रमण को अंतरराष्ट्रीय महामारी घोषित कर दिया है. इस बीमारी की वजह से अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. इस खतरनाक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए लोग भी आगे आ रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों की लापरवाही के कारण ये बीमारी बढ़ती ही जा रही है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है साउथ कोरिया में. यहां एक लड़की की वजह से हजारों लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए.
(Representational Photo PTI)