scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

एक महिला ने 5000 लोगों को किया संक्रमित, पूरे देश में फैला कोरोना

एक महिला ने 5000 लोगों को किया संक्रमित, पूरे देश में फैला कोरोना
  • 1/7
कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में हाहाकरा मचा हुआ है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के संक्रमण को अंतरराष्ट्रीय महामारी घोषित कर दिया है.  इस बीमारी की वजह से अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. इस खतरनाक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए लोग भी आगे आ रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों की लापरवाही के कारण ये बीमारी बढ़ती ही जा रही है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है साउथ कोरिया में. यहां एक लड़की की वजह से हजारों लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए.
(Representational Photo PTI)

एक महिला ने 5000 लोगों को किया संक्रमित, पूरे देश में फैला कोरोना
  • 2/7
दरअसल, दक्षिण कोरिया के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस फैलने की पड़ताल में पाया है कि कैसे एक महिला की लापरवाही की वजह से उनके देश में हजारों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए. (Photo PTI)
एक महिला ने 5000 लोगों को किया संक्रमित, पूरे देश में फैला कोरोना
  • 3/7
एक संक्रमित महिला सुबह की प्रार्थना के लिए साउथ कोरिया के शेंचोंजी चर्च गई. फिर वहां लगभग 1,200 लोगों में कोरोना वायरस की चपेट में आ गए. इसके बाद यह महिला 6 फरवरी को छोटी सी दुर्घटना के बाद अस्पताल पहुंची. जहां महिला को हल्का बुखार पाया गया पर उसे नजरअंदाज कर दिया गया. इसके बाद इसी अस्पताल में 119 लोग वायरस की चपेट में आ गए. (Photo PTI)
Advertisement
एक महिला ने 5000 लोगों को किया संक्रमित, पूरे देश में फैला कोरोना
  • 4/7
यह मामला यहीं नहीं रुका. 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर  ये महिला क्वीन वैल होटल में खाना खाने गई.  यहां पर भी कई लोग संक्रमण की चपेट में आ गए.  ऐसे करके यह वायरस पूरे साउथ कोरिया में फैल गया और किसी को पता भी नहीं चल सका. (Photo PTI)
एक महिला ने 5000 लोगों को किया संक्रमित, पूरे देश में फैला कोरोना
  • 5/7
साउथ कोरिया की राजधानी सोल में जिस महिला को कोरोना का संक्रमण हुआ था. समय रहते इस महिला में  संक्रमण की पहचान नहीं हो पाई, जिसके चलते वह आम लोगों के बीच घूमती-फिरती रही. इस दौरान इस महिला के 5000 लोगों में कोरोना का संक्रमण फैला है. इतना ही नहीं इसके संपर्क में आने से संक्रमित हुए कई लोगों की जान जा चुकी है.
एक महिला ने 5000 लोगों को किया संक्रमित, पूरे देश में फैला कोरोना
  • 6/7
संक्रमित महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया तो इसके बेड का नंबर 31 था, फिर मरीज नंबर 31 की वजह से इतने सारे लोगों में संक्रमण फैला और कई लोगों की जान चली हई.  सियोल मेट्रोपॉलिटन सरकार ने इसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या की शिकायत दर्ज कराई है. इसलिए लोगों को सलाह दी जा रही है वो ज्यादा से ज्यादा अपने घर में ही रहें. जिससे इस संक्रमण को रोका जा सके. (Photo PTI)



एक महिला ने 5000 लोगों को किया संक्रमित, पूरे देश में फैला कोरोना
  • 7/7
बता दें कि कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के चलते दुनियाभर के बड़े और छोटे व्यवसायों को भारी नुकसान हो रहा है.  कॉलेज, स्कूल, ट्यूशन क्लास बंद कर दी गई हैं. देश में परीक्षायें स्थगित कर दी गई हैं. इस बीमारी से पार पाने का एक ही तरीका है कैसे भी करके इसकी चेन को रोका जाए. इसलिए लोगों से बार-बार यह अपील की जा रही है कि वो अपने घरों में ही रहे, जो सबसे सुरक्षित स्थान है. 
Advertisement
Advertisement