scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोना वायरस: पुणे में 17 लोगों को लगाई गई रूस की स्पुतनिक वैक्सीन

पुणे में 17 लोगों को लगाया गया टीका
  • 1/4

दुनियाभर में वैक्सीन के बारे में चल रही जबरदस्त चर्चा के बीच कई देशों में अब कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में रूस की स्पुतनिक वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल का दौर भारत में भी शुरू हो गया है. महराष्ट्र के पुणे में 17 लोगों को स्पुतनिक वैक्सीन लगाई गई है. (रिपोर्ट- पंकज खेलकर)

पुणे में 17 लोगों को लगाया गया टीका
  • 2/4

दरअसल, महाराष्ट्र में पुणे के एक अस्पताल में मानव परीक्षण के तहत 17 वॉलंटियर्स (स्वयंसेवकों) को रूस का स्पुतनिक कोरोना वायरस टीका लगाया गया है. इंडिया टुडे से बात करते हुए, नोबल अस्पताल के निदेशक डॉ राउत ने बताया कि कुल 17 स्वयंसेवकों को टीका लगाया गया है. उन्होंने अस्पताल में हो रहे इस परीक्षण के बारे में अन्य जानकारियां भी साझा की हैं. (File Photos)

पुणे में 17 लोगों को लगाया गया टीका
  • 3/4

उन्होंने बताया कि इस क्लीनिकल ट्रायल के लिए 27 स्वयंसेवकों ने ऑनलाइन पंजीकरण द्वारा अपने नाम पंजीकृत किए थे. 27 में से सभी परीक्षण से गुजरे. इनमें से केवल 17 को मंजूरी दी गई. इन 17 में से किसी को भी कोई लक्षण नहीं था, ना ही इनमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उनका चयन निर्धारित मानदंडों के अनुसार किया गया था क्योंकि वे स्वस्थ होने चाहिए थे.

Advertisement
पुणे में 17 लोगों को लगाया गया टीका
  • 4/4

राउत ने कहा कि जिन्हें टीका लगाया गया है, वे सभी अगले कुछ दिन तक निगरानी में रहेंगे. इस प्रकार नोबेल अस्पताल में वैक्सीन के फेज 2 ट्रायल की शुरुआत हो गई है. बता दें कि यह स्पुतनिक टीका गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलोजी एंड माइक्रोबायोलॉजी और रूसी डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) द्वारा मिलकर विकसित किया गया है.

Advertisement
Advertisement