scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोना पॉजिटिव निकला सर्जन, धारावी की बिल्डिंग में कैद हुए 300 लोग

कोरोना पॉजिटिव निकला सर्जन, धारावी की बिल्डिंग में कैद हुए 300 लोग
  • 1/6
एशिया की सबसे घनी बस्ती मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई मौत के बाद हड़कंप मच गया है. गुरुवार को एक हॉस्पिटल में काम करने वाले सर्जन, कोरोना पॉजिटिव निकले तो आसपास के तीन नर्सिंग होम और 48 फ्लैट गुरुवार रात को सील कर दिए गए.
कोरोना पॉजिटिव निकला सर्जन, धारावी की बिल्डिंग में कैद हुए 300 लोग
  • 2/6
धारावी के मेन रोड पर स्थित G+14 अपार्टमेंट को एमसीजीएम (म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई) ने सील किया है. इस सोसायटी को सील करते समय इसके अंदर करीब 300 रहवासी मौजूद थे.
कोरोना पॉजिटिव निकला सर्जन, धारावी की बिल्डिंग में कैद हुए 300 लोग
  • 3/6
सील होने के बाद इस अपार्टमेंट में किसी को भी बाहर से अंदर और अंदर से बाहर जाने की इजाजत नहीं है जब तक कि सभी हाई रिस्क वाले संपर्कों का टेस्ट नहीं हो जाता. जब तक हाई रिस्क वाले कॉन्टेक्ट पूरी तरह से टेस्टेड नहीं हो जाते, तब तक एमसीजीएम ही खाने और किराने की इस अपार्टमेंट में सप्लाई करेगी.
Advertisement
कोरोना पॉजिटिव निकला सर्जन, धारावी की बिल्डिंग में कैद हुए 300 लोग
  • 4/6
इस मामले में पूरी सावधानी बरतते हुए पूरी बिल्डिंग को सैनेटाइज किया जा रहा है. जिन तीन नर्सिंग होम को सील किया गया है, उनके सभी मरीजों को माहीम के रहेजा हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है.
कोरोना पॉजिटिव निकला सर्जन, धारावी की बिल्डिंग में कैद हुए 300 लोग
  • 5/6
अपार्टमेंट में 25 हाई रिस्क वाले संपर्कों की पहचान की गई है, इसके अलावा कम रिस्क वाले कॉन्टेक्ट में आए लोगों की भी लिस्ट बनी है. बुजुर्गों की भी लिस्ट बनाई गई है. साथ में जिनको सांस की प्रॉब्लम है, उनकी भी लिस्ट बनाई जा रही है. (Photo: Reuters)

कोरोना पॉजिटिव निकला सर्जन, धारावी की बिल्डिंग में कैद हुए 300 लोग
  • 6/6
बता दें कि धारावी में रहने वाले 35 साल के डॉक्टर को रहेजा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. इसके साथ ही उसकी बिल्डिंग को सैनिटाइज करके साथ में रह रहे लोगों को क्वारनटीन किया जा रहा है. इसके अलावा डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है. धारावी में कोरोना वायरस का यह तीसरा मामला है. धारावी को एशिया का सबसे बड़ा स्लम कहा जाता है. यहां 2.1 किलोमीटर के एरिया में करीब 15 लाख परिवार रहते हैं. (Photo: PTI)

Advertisement
Advertisement