कोरोना वायरस का कोहराम पूरी दुनिया में जारी है. इटली में कोरोना से मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इस महामारी से मरने वालों में जहां बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है. वहीं पोलैंड में एक स्वस्थ महिला ने महज 27 साल में कोरोना वायरस से दम तोड़ दिया.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
2/20
महिला की मौत बच्चे को जन्म देने के बाद हुई. हैरत की बात ये है कि ये महिला पूरी तरह से स्वस्थ थी. पोलैंड में ये कोरोना वायरस से छठी मौत है जबकि दुनियाभर में सबसे कम उम्र में कोरोना वायरस से मरने का ये पहला मामला है.
3/20
इस महिला को कोरोना वायरस अपनी मां की वजह से हुआ था, जो हाल में इटली से वापस आई थी. आपको बता दें कि इटली इस वैश्विक महामारी का केंद्र बन चुका है.
Advertisement
4/20
पोलैंड मीडिया के मुताबिक महिला ने कुछ दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया था और उसे किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं थी. ब्रिटेन में कोरोना वायरस से अबतक 144 मौतें हो चुकी हैं और 3,000 से अधिक संक्रमण के मामले हैं.
5/20
कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार यहां लोगों को तरह-तरह से जागरुक कर रही है और लोगों को सोशल डिस्टेंसिग रखने की सलाह दी जा रही है.
6/20
पोलैंड के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने लोगों से 12 सप्ताह तक सोशल डिस्टेंसिंग रखने को कहा है. सरकार यहां और भी नीतियों की जल्द घोषणा करने वाली है.
7/20
हैनकॉक ने कहा 'सोशल डिस्टेंसिंग रखना वास्तव में बहुत कठिन काम है लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए लोगों को ये करना पड़ेगा.'
8/20
इसके अलावा पोलैंड सरकार करीब 14 लाख लोगों को मोबाइल पर मैसेज और पत्र के माध्यम से संदेश भेजकर उन्हें अलग-थलग रहने की सलाह देगी.
9/20
ये 14 लाख वो लोग हैं, जिन्हें पहले से ही सेहत से जुड़ी कोई न कोई समस्या है और जिनमें कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा है.
Advertisement
10/20
इनमें ज्यादातर वो लोग हैं, जिन्हें पहले से ही कैंसर और दिल या किडनी से जुड़ी कोई बीमारी है.
11/20
बता दें कि इससे पहले भी एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि कोरोना वायरस का संक्रमण प्रेग्नेंट महिला से बच्चे में नहीं फैलता है. यह रिपोर्ट द लैंसेट में प्रकाशित हुई थी.
12/20
इसमें बताया गया था कि नोवल कोरोना वायरस का संक्रमण प्रेग्नेंट महिला से उसके बच्चे में नहीं होता है और नवजात शिशु को किसी प्रकार की कोई हेल्थ संबंधी समस्या भी नहीं होती है.
13/20
इसमें बताया गया था कि नोवल कोरोना वायरस का संक्रमण प्रेग्नेंट महिला से उसके बच्चे में नहीं होता है और नवजात शिशु को किसी प्रकार की कोई हेल्थ संबंधी समस्या भी नहीं होती है.
14/20
इन महिलाओं ने एक स्वास्थ्य महिला की तरह ही नवजात को जन्म दिया और उनमें कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए. इस शोध में 26-40 साल की उम्र की महिलाओं को शामिल किया गया था.
15/20
प्रोफेसर युआएन झांग ने बताया, 'यह जानना महत्वपूर्ण है कि इस केस में कई क्लीनिकल डिटेल्स उपलब्ध नहीं है. ऐसे में हम यह निष्कर्ष नहीं निकाल सकते कि बच्चे में कोरोना का संक्रमण इसकी मां से प्रेग्नेंसी के दौरान हुआ है.'
Advertisement
16/20
चीन के पेकिंग यूनिवर्सिटी फर्स्ट हॉस्पिटल के प्रोफेसर हिक्सिया यांग ने बताया, 'स्टडी में शामिल महिलाओं का कोरोना संक्रमण गंभीर नहीं था. ये सभी महिलाएं 26 से 40 साल की उम्र की थीं.'
17/20
उन्होंने बताया कि ये सभी महिलाएं पूरी तरह से सुरक्षित थीं. ऐसे में हमें अभी और स्टडी की जरूरत है. हम और ज्यादा कोरोना संक्रमित प्रेग्नेंट महिलाओं को शामिल कर स्टडी को आगे बढ़ाएंगे.
18/20
उन्होंने बताया कि ये सभी महिलाएं पूरी तरह से सुरक्षित थीं. ऐसे में हमें अभी और स्टडी की जरूरत है. हम और ज्यादा कोरोना संक्रमित प्रेग्नेंट महिलाओं को शामिल कर स्टडी को आगे बढ़ाएंगे.
19/20
भारत में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या बढ़कर 292 हो चुकी है. भारत में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं.
20/20
चीन के बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले इटली में देखने को मिले हैं. इटनी में कोरोना वायरस से मरने वालों की मौत का आंकड़ा चीन को भी पार कर गया है.