उठने में दिक्कत महसूस होना
सीडीसी (Centers for Disease Control and Prevention)के अनुसार, उठने में दिक्कत, अचेत अवस्था महसूस करने जैसे लक्षणों को भी गंभीरता से लेना चाहिए और अगर ये लक्षण सूखे होंठ, सांस लेने में दिक्कत और सीने में दर्द के साथ दिख रहे हों तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.