scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर शुरू हुई यात्रियों की कोरोना जांच

अब दिल्ली एयरपोर्ट पर होगी कोरोना की जांच
  • 1/5

देशभर में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोविड-19 टेस्टिंग फैसिलिटी की शुरुआत की है. यह ऐसा पहली बार है जब एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच हो सकेगी.

अब दिल्ली एयरपोर्ट पर होगी कोरोना की जांच
  • 2/5

दरअसल, दिल्ली के टर्मिनल-3 के यात्रियों के लिए मल्टीलेवल कार पार्किंग के पास जांच केंद्र स्थापित किया गया है. विदेश से आकर घरेलू उड़ानें लेने वाले यात्रियों को इस जांच की सुविधा मिल रही है. करीब पांच से छह घंटे में जांच रिपोर्ट भी हासिल हो जाएगी.

अब दिल्ली एयरपोर्ट पर होगी कोरोना की जांच
  • 3/5

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आरटी पीसीआर तकनीक के जरिए यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. जीनसटीरिंग डायग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग से दिल्ली एयरपोर्ट इंटरनेशनल लिमिटेड ने यह सेवा शुरू की है.

Advertisement
अब दिल्ली एयरपोर्ट पर होगी कोरोना की जांच
  • 4/5

अगर यात्री की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उसे घरेलू उड़ान की अनुमति दे दी जाएगी लेकिन अगर कोई संक्रमित पाया जाता है तो नियमानुसार एयरपोर्ट से उसे भर्ती किया जाएगा.

अब दिल्ली एयरपोर्ट पर होगी कोरोना की जांच
  • 5/5

बता दें कि, हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसके तहत भारत आने से पहले यात्री के पास कोरोना निगेटिव का प्रमाण होना आवश्यक है. अगर कोई यात्री कोरोना निगेटिव का प्रमाण नहीं ला सकता है तो वह एयरपोर्ट पर आकर यह जांच करा सकता है.

Advertisement
Advertisement