अमेरिका में कोरोना वायरस की महामारी तांडव मचा रही है. अब तक यहां 23000 से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं. तमाम विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सही वक्त पर कदम नहीं उठाए. सोमवार को व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पत्रकारों ने जब कोरोना वायरस से निपटने में सरकार की नाकामी को लेकर कड़े सवाल पूछे तो ट्रंप भड़क गए.
कोरोना वायरस को लेकर तमाम वैज्ञानिकों की चेतावनी को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप लगातार अनसुना करते रहे हैं लेकिन प्रेस ब्रीफिंग में उन्होंने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया. यही नहीं, ट्रंप प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कई पत्रकारों से बुरी तरह भिड़ गए.
ट्रंप ने बार-बार इस बात का जिक्र किया कि अमेरिका में कोरोना वायरस से एक भी मौत होने से पहले उन्होंने जनवरी महीने में ही चीन से आने वाली फ्लाइटें बैन कर दी थीं. हालांकि, प्रतिबंध लगाने से पहले ही चीन से करीब चार लाख लोग अमेरिका आए और 40,000 लोगों ने अमेरिका से चीन की यात्रा की. ट्रंप देश में लॉकडाउन लागू करने का भी विरोध करते रहे.
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान सीबीएस न्यूज की पत्रकार पॉला रीड ने ट्रंप से तीखे सवाल पूछे. पॉला ने कहा, आपके पास वक्त था लेकिन आपने अस्पतालों को तैयार नहीं किया और ना ही इस दौरान टेस्टिंग बढ़ाई. फिलहाल, 2 करोड़ लोग बेरोजगार हैं और हजारों अमेरिकियों की जानें जा चुकी हैं. आपका प्रोपेगैंडा इस अभूतपूर्व संकट में लोगों को कैसे आश्वस्त करेगा? पॉला ने सख्त अंदाज में ट्रंप से सवाल किया कि फरवरी महीने में सरकार की तरफ से क्या कदम उठाए गए. ट्रंप ने चीन से ट्रैवल बैन का जिक्र किया लेकिन पॉला ने सवाल पूछना जारी रखा. इस पर ट्रंप चिढ़ गए और कहा, तुम फर्जी हो, तुम्हारा पूरा नेटवर्क फर्जी है, तुम्हारा न्यूज कवर करने का तरीका भी पूरी तरह फेक है.
न्यू यॉर्क टाइम्स में कोरोना वायरस की रोकथाम में सरकार की नाकामी को उजागर करने वाली एक रिपोर्ट को लेकर ट्रंप ने कहा, न्यू यॉर्क टाइम्स की स्टोरी पूरी तरह फर्जी है, ये फर्जी अखबार है और इनकी खबरें फर्जी ही होती हैं. जब मैं यहां नहीं होऊंगा तो इन अखबारों के पास कोई काम नहीं होगा क्योंकि इन्हें कोई पढ़ेगा ही नहीं.
ट्रंप ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कैंपेन स्टाइल में वीडियो क्लिप चलाई जिसके जरिए सरकार के कामकाज को दिखाकर उसकी अच्छी छवि पेश करने की कोशिश की गई. व्हाइट हाउस के रिपोर्टर्स ने कहा कि उन्हें इस तरह की प्रमोशनल फिल्में कभी नहीं दिखाई गईं.
ट्रंप ने कहा, ये वीडियो व्हाइट हाउस की सोशल मीडिया टीम ने बनाया है. हम आपको इस तरह की कई क्लिप दे सकते हैं. एबीसी न्यूज के जॉन कार्ल ने पूछा कि आपको ये सब करने की जरूरत क्या है? ट्रंप ने कहा कि हमें फर्जी खबरें ही मिल रही हैं तो मुझे लगा कि इसे सुधारा जाना चाहिए...हमने जो कुछ भी किया, वो सही था.
इससे पहले, अमेरिकी कोरोना टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. एंथोनी फाउची ने भी अपने एक बयान को लेकर सफाई दी. उन्होंने रविवार को कहा था कि अमेरिकियों की जानें बचाने के लिए और भी बहुत कुछ किया जा सकता था. हालांकि, सोमवार को फाउची ने कहा कि वह एक हाइपोथेटिकल सवाल का जवाब दे रहे थे.