scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

अमेरिका के तीन पूर्व राष्ट्रपति लाइव टीवी पर लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन!

तीन पूर्व राष्ट्रपति लगवाएंगे वैक्सीन
  • 1/6

आखिरकार अब वह समय आ गया है जब कोरोना वैक्सीन की पहुंच लोगों तक होगी. ब्रिटेन में अगले कुछ दिनों में आम लोगों को वैक्सीन मिलने लगेगी. दिग्गज कंपनी फाइजर की वैक्सीन को UK की सरकार ने इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. इसी कड़ी में अमेरिका के तीन पूर्व राष्ट्रपतियों ने यह फैसला किया है कि वे कैमरे के सामने कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे.

तीन पूर्व राष्ट्रपति लगवाएंगे वैक्सीन
  • 2/6

दरअसल, फाइजर समेत कुछ कंपनियों ने भले ही कोरोना वैक्सीन की सफलता के दावे कर दिए हैं और वे जल्द ही आम लोगों तक पहुंच जाएगी. लेकिन दुनियाभर के कई देशों में लोगों के मन में कोरोना वैक्सीन को लेकर डर बना हुआ है. इसी डर को दूर करने के लिए अमेरिका के तीन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन ने एक साथ इस वैक्सीन को लेने का फैसला किया है.

तीन पूर्व राष्ट्रपति लगवाएंगे वैक्सीन
  • 3/6

सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि उन्हें शीर्ष अमेरिकी डॉक्टर एंथनी फौसी पर पूरा भरोसा है. उन्होंने ही मुझे बताया है कि वैक्सीन सुरक्षित है. इसलिए, मैं इसकी डोज को लेने जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं टीवी पर लाइव इस वैक्सीन को लगवा सकता हूं, या इसकी रिकॉर्डिंग की जा सकती है. 

Advertisement
तीन पूर्व राष्ट्रपति लगवाएंगे वैक्सीन
  • 4/6

पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के चीफ ऑफ स्टाफ फ्रेडी फोर्ड ने बताया कि उन्होंने डॉ फौसी और व्हाइट हाउस की टीम से बात की है. बताया गया है कि लोगों के मन से शंका दूर करने के लिए बुश भी लाइन में लगकर खुशी से कैमरे पर वैक्सीन लगवाएंगे. 

 

तीन पूर्व राष्ट्रपति लगवाएंगे वैक्सीन
  • 5/6

इसके अलावा अमेरिका के एक और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की प्रवक्ता एंजल उरेना ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों की प्राथमिकता के आधार पर पूर्व राष्ट्रपति क्लिंटन निश्चित रूप से कोरोना वैक्सीन लेंगे. उन्होंने कहा कि वे भी सार्वजनिक रूप से वैक्सीन ले सकते हैं.

तीन पूर्व राष्ट्रपति लगवाएंगे वैक्सीन
  • 6/6

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में एक सर्वे में अमेरिकियों के मन में कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर काफी डर देखा गया है. इतना ही दुनियाभर के कई देशों में लोग कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाने से डर रहे हैं. (File Photos)

Advertisement
Advertisement