कंपनी वैक्सीन के साथ ही साथ कोरोना की जांच के लिए किट तैयार करने की कोशिश में भी है. ये किट कोरोना के उन मरीजों के लिए तैयार की जा रही है, जिनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखते हैं. मुख्य तौर पर 3 तरह की टेस्ट किट तैयार की जा रही हैं. एक किट जिसे LFA टेस्ट किट कहते हैं, वो इस तरह बनाने की कोशिश है कि लोग खुद ही अपना टेस्ट कर सकें.