scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोना वैक्सीन: भारत में हर महीने 10 करोड़ तक खुराक बनाएगा सीरम

COVID 19 Vaccine
  • 1/5

भारत का सीरम इंस्टीट्यूट हर महीने 6 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक का उत्पादन करने जा रहा है. सीरम इंस्टीट्यूट ने ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से तैयार वैक्सीन के उत्पादन के लिए एस्ट्राजेनका कंपनी के साथ समझौता किया है. सीरम ने इस वैक्सीन का नाम Covishield रखा है. 

वहीं, सीरम इंस्टीट्यूट ने एक बयान में बताया है कि वैक्सीन का फेज-3 ट्रायल फिलहाल चल रहा है. ट्रायल सफल साबित होता है तभी वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में आधिकारिक तौर से पुष्टि की जा सकती है. फिलहाल सरकार ने सिर्फ वैक्सीन के उत्पादन की इजाजत दी है ताकि भविष्य में उपयोग हो सके. सीरम इंस्टीट्यूट ने यह भी कहा है कि फिलहाल वैक्सीन की उपलब्धता की बात गलत है. 

COVID 19 Vaccine
  • 2/5

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में कंपनी एक महीने में 6 करोड़ वैक्सीन की खुराक का उत्पादन करेगी और फिर इसमें बढ़ोतरी की जाएगी. अप्रैल 2021 तक हर महीने 10 करोड़ वैक्सीन की खुराक के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. 

COVID 19 Vaccine
  • 3/5

सीरम इंस्टीट्यूट भारत के साथ-साथ 92 अन्य देशों के लिए भी कोरोना वैक्सीन तैयार करेगा. वहीं, भारत सरकार ने संकेत दिया है कि वह सीरम इंस्टीट्यूट से सीधे वैक्सीन खरीदकर लोगों को मुफ्त में उपलब्ध कराएगी. सरकार अगले साल जून तक सीरम से 68 करोड़ वैक्सीन की खुराक खरीद सकती है

Advertisement
COVID 19 Vaccine
  • 4/5

हालांकि, Covishield वैक्सीन का अभी फेज-3 ट्रायल पूरा नहीं हुआ है. फेज-3 ट्रायल के रिजल्ट आने के बाद ही वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित समझा जाता है. ब्रिटेन में इस वैक्सीन का फेज-3 ट्रायल चल रहा है, दूसरी ओर, भारत में भी वैक्सीन के ट्रायल शुरू हो चुके हैं.

COVID 19 Vaccine
  • 5/5

बता दें कि भारत सहित दुनिया में अब भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दुनिया में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 2 करोड़ 34 लाख से अधिक हो गई है. 8 लाख 8 हजार से अधिक लोगों की मौत भी कोरोना से हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement