सर्दी में कोरोना वायरस और विकराल रूप ले सकता है. ब्रिटेन की सरकार के लीक हुए एक दस्तावेज से पता चला है कि सबसे बुरी स्थिति में कोरोना ब्रिटेन में 85 हजार लोगों की जान ले सकता है. बता दें कि अब तक ब्रिटेन में कोरोना से 41,498 लोगों की मौत हो चुकी है.
ब्रिटेन सरकार के साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप फॉर इमरजेंसीज (SAGE) ने अपनी रिपोर्ट में सर्दी में कोरोना से होने वाली सबसे बुरी स्थिति का आकलन किया है. mirror.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, सेज का कहना है कि सरकार को फिर से पाबंदियां लगानी पड़ सकती हैं.
सेज की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्कूल को बंद रखना पड़ सकता है. इस रिपोर्ट का उद्देश्य देश को किसी भी हालत के लिए तैयार करना है. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ये अनुमान नहीं है, बल्कि विभिन्न स्थितियों का आकलन है.
ब्रिटेन में अब तक कोरोना वायरस से आधिकारिक तौर से 41,486 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन महामारी के दौरान 60 हजार से अधिक अतिरिक्त मौतें दर्ज की गई हैं. वहीं, सेज की रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार की ओर से ट्रेसिंग, आइसोलेशन, क्वारनटीन की कोशिश से कोरोना के केस में सिर्फ 40 फीसदी कमी आएगी.