scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोना अभी शुरुआती दौर में ही, आगे बिगड़ने वाले हैं हालात- एक्सपर्ट

David Nabarro
  • 1/5

दुनिया के जाने-माने स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने कोरोना पर चेतावनी देते हुए कहा है कि दुनिया अभी कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में ही है. विशेषज्ञ का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर आने पर स्थिति खतरनाक हो सकती है. स्वास्थ्य विशेषज्ञ डेविड नाब्ररो ने ये जानकारी ब्रिटेन की संसद की हाउस ऑफ कॉमन्स फॉरेन अफेयर्स कमेटी को दी. 

Corona
  • 2/5

डेविड नाब्ररो विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेष प्रतिनिधि हैं और ब्रिटेन के प्रतिष्ठित इंपेरियल कॉलेज लंदन इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लोबल हेल्थ इनोवेशन के को-डायरेक्टर भी. डेविड ने खासकर यूरोप को लेकर कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर आने पर यहां हालात बिगड़ सकते हैं. 

David Nabarro
  • 3/5

डेविड ने ब्रिटेन के सांसदों को बताया कि चूंकि कोरोना वायरस बेकाबू हो गया था, इसलिए अब वैश्विक इकोनॉमी में न सिर्फ मंदी बल्कि इसके सिकुड़ने का खतरा भी पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि यह किसी साइंस फिक्शन मूवी से भी खराब स्थित है.

Advertisement
Corona
  • 4/5

WHO के विशेष प्रतिनिधि डेविड नाब्ररो ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो के दावे को भी खारिज किया कि चीन की ओर से WHO प्रमुख को 'खरीद' लिया गया था, इसलिए संगठन कोरोना महामारी पर उचित कदम नहीं उठा सका. 

David Nabarro
  • 5/5

डेविड ने कहा है कि वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था को इतना नुकसान हुआ है कि गरीबों की संख्या दोगुनी हो सकती है. उन्होंने कहा कि हम अभी महामारी के बीच में भी नहीं पहुंचे हैं, बल्कि ये तो अभी शुरुआत ही है. 

Advertisement
Advertisement