अमेरिका की प्रमुख स्वास्थ्य संस्था सीडीसी ने पहली बार कोरोना वैक्सीन लगा चुके लोगों के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं. सीडीसी का कहना है कि 'कोरोना टीकाकरण पूरा कर चुके' लोग, बिना मास्क के या बिना दूरी बनाए हुए, घरों में मेलजोल कर सकते हैं. सीडीसी ने टीका लगा चुके लोगों को वैसे बुजुर्ग रिश्तेदारों या दोस्तों से भी बिना मास्क के मिलने की छूट दे दी है जिन्हें पहले ही वैक्सीन लगाई जा चुकी है. (प्रतीकात्मक फोटोज- रॉयटर्स)
abcnews की रिपोर्ट के मुताबिक, सीडीसी ने कहा है कि मॉडर्ना या फाइजर की वैक्सीन की दूसरी खुराक लगवाने के दो हफ्ते बाद व्यक्ति का कोरोना टीकाकरण पूरा समझा जाता है. वहीं, जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन की एक खुराक लगवाने के दो हफ्ते बाद टीकाकरण पूरा हो जाता है. बता दें कि अमेरिका में अब तक ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. (प्रतीकात्मक फोटोज- रॉयटर्स)
सीडीसी ने यह भी कहा है कि कोरोना टीका लगवा चुके दादा-दादी जैसे लोग, अपने उन बच्चों से भी मिल सकते हैं और गले लगा सकते हैं जिन्हें वैक्सीन नहीं मिली है, लेकिन इसके लिए शर्त रखी गई है कि ऐसे लोगों की कोई मेडिकल कंडिशन नहीं होनी चाहिए. वहीं, आउटडोर और सार्वजनिक जगहों पर कोरोना टीकाकरण के बाद भी मास्क को जरूरी रखा गया है. (प्रतीकात्मक फोटोज- रॉयटर्स)
अमेरिकी स्वास्थ्य संस्था ने यह चेतावनी भी दी है कि वैक्सीन लगवाने का यह मतलब नहीं है कि आप यात्रा करें और बड़े समूहों में जमा हों. सीडीसी के डायरेक्टर डॉ. रोचेले वलेन्स्की ने कहा कि अगर आप और आपके दोस्त, दोनों का टीकाकरण पूरा हो चुका है तो आप बिना मास्क या सोशल डिस्टेंसिंग के डिनर कर सकते हैं. (प्रतीकात्मक फोटोज- रॉयटर्स)
सीडीसी ने कहा है कि कोरोना टीका लगवा चुके लोग उन लोगों से बिना मास्क के मिल सकते हैं जिन्हें कोरोना टीका नहीं लगाया गया है, अगर वे लोग 'लो रिस्क ग्रुप' से आते हैं. नई गाइडलाइंस के मुताबिक, टीकाकरण पूरा कर चुके लोग अगर किसी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो उन्हें क्वारनटीन होने या कोरोना जांच करवाने की जरूरत नहीं है, जब तक कि उनमें कोरोना के लक्षण ना दिखें. (प्रतीकात्मक फोटोज- रॉयटर्स)