बीते कुछ समय से इकोनॉमी को रफ्तार देने के लिए कर्ज सस्ते हो रहे हैं लेकिन इसके साथ ही बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें भी कम हुई हैं.इसका नुकसान उन लोगों को हो रहा है जो ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में बचत निवेश करते हैं.
सबसे ज्यादा खामियाजा वरिष्ठ नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है. इसी को ध्यान
में रखकर बीते दिनों देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों के
लिए एक नई स्कीम की शुरुआत की थी.
एसबीआई के बाद अब निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने भी वरिष्ठ नागरिकों की लंबी अवधि की जमा राशि पर ब्याज 0.25 प्रतिशत अधिक ब्याज देने का ऐलान किया है.
बैंक ने एक बयान में कहा कि वह वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल से अधिक और 10 साल से कम अवधि की जमा राशि पर सामान्य ग्राहकों को दिए जाने वाले ब्याज से 0.75 प्रतिशत अधिक ब्याज देगा. अभी तक वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल की एफडी पर 6.10 फीसदी का ब्याज मिलता था, जो अब बढ़कर 6.35 फीसदी हो जाएगा .
इसी तरह, सामान्य लोगों को 5.60 फीसदी ब्याज मिलता रहा है. एचडीएफसी बैंक के बयान के मुताबिक 5 लाख रुपये तक की जमा पर वरिष्ठ नागरिकों को अन्य की तुलना में 0.50 प्रतिशत ऊंचा ब्याज प्राप्त होगा.
बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई ने SBI Wecare डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की थी. स्कीम में 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 30 बेसिस पॉइंट्स का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.
इसे प्रीमियम ब्याज कहा गया है. यह खास स्कीम सिर्फ 30 सितंबर 2020 तक के लिए है. मतलब कि अगर कोई बुजुर्ग इस दौरान स्कीम में रजिस्टर होते हैं तभी फायदा मिलेगा. हालांकि, मैच्योरिटी से पहले निकासी पर अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जाएगा.