scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

अचानक खराब हुआ हॉस्पिटल का फ्रीजर, आधी रात में सैकड़ों लोग वैक्सीन लगवाने दौड़े

overnight inoculation drive
  • 1/5

कुछ लोग नहाने के कपड़े में थे, कुछ पायजामे में तो कुछ अन्य नाइट ड्रेस में. ये सभी लोग कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए अचानक लाइन में लगे थे. असल में अमेरिका के सिएटल के एक हॉस्पिटल में गुरुवार की रात अचानक फ्रीजर में खराबी आ गई जिसमें वैक्सीन को स्टोर किया गया था. इसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने फैसला किया वैक्सीन खराब होने से पहले लोगों को लगा दी जाए. इसी वजह से आसपास के लोग तुरंत वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच गए. (प्रतीकात्मक फोटो/एपी)

overnight inoculation drive
  • 2/5

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रेफ्रिजरेटर खराब होने की वजह से मॉडर्ना की वैक्सीन की 1600 खुराक के खराब होने का खतरा पैदा हो गया था. लेकिन अधिकारियों ने उसी वक्त वैक्सीन लगाने का फैसला किया और वैक्सीनेशन ड्राइव पूरी रात चलाई गई. सैकड़ों स्थानीय लोगों को टीका लगाया गया. 

overnight inoculation drive
  • 3/5

रात के करीब 11 बजे स्थानीय लोगों को अलर्ट मैसेज भेजा गया और उन्हें वैक्सीन ऑफर किया गया. लोगों को बताया गया कि अगर वे तुरंत वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच सकते हैं तो उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी और यह एक रेयर मौका है.

Advertisement
overnight inoculation drive
  • 4/5

करीब 12 घंटे के भीतर वैक्सीन की खुराक को खराब होने से बचा लिया गया और 1600 लोगों को टीका लगा दिया गया. सिएटल के दो मेडिकल सेंटर के बाहर लोगों की लंबी लाइनें देखी गईं. हॉस्पिटल के अधिकारी ने कहा कि उन्होंने फैसला किया था कि जो भी लोग आएंगे, उन्हें वैक्सीन लगा दी जाएगाी. औपचारिक तौर से अमेरिका में फिलहाल प्रायरिटी ग्रुप्स के लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है.

overnight inoculation drive
  • 5/5

अचानक वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे लोगों ने बताया कि जब उन्हें अचानक वैक्सीन के लिए बुलाया गया तो उस वक्त कोई घर पर आराम कर रहा था, कोई बर्तन धो रहा था तो कोई न्यूज देख रहा था. एक महिला ने कहा कि उनके पास कपड़े बदलने का भी वक्त नहीं था. बता दें कि अमेरिका में फिलहाल मॉडर्ना और फाइजर की वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही हैं और दोनों ही वैक्सीन को काफी कम तापमान पर रखना होता है. 

Advertisement
Advertisement